मरदह।क्षेत्र के प्रसिद्ध शिव मंदिर महाहर धाम पहुंचकर भारत सरकार की शिक्षा राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी ने भगवान भोलेनाथ का विधि विधान पूर्वक पूजन अर्चन के अराधना आरती तथा जलाभिषेक कर बाबा भोलेनाथ ने सुख समृद्धि की कामना किया।इस मौके पर महाहर धाम मंदिर समिति के सचिव विरेन्द्र सिंह व भाजपा युवा नेता प्रवीण पटवा के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने पुष्प गुच्छ व अंगवस्त्रम भेंट कर स्वागत अभिनंदन किया।इस दौरान राज्यमंत्री ने लोगों से मंदिर के पुरातन काल के इतिहास के बारे में जानकारी प्राप्त कर काफी अध्यात्मिक रूप से प्रभावित रही।