शोक की लहर,पत्रकार किरण नाई के दादी का हुआ निधन

125

गाजीपुर।अल्पायु एक्सप्रेस न्यूज़ के वरिष्ठ पत्रकार किरण नाई के दादी का शुक्रवार शाम को निधन हो गया प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील सैदपुर अंतर्गत ग्राम सभा मलौरा,पोस्ट मिर्जापुर, जिला गाजीपुर की निवासी थी, शारदा शर्मा का निधन लम्बी बीमारी के कारण हुआ जिनका स्वास्थ्य आज सुबह अचानक तेजी से बिगड़ने लगा और 85 वर्ष की उम्र में इन्होंने अंतिम सांस ली।जिनके कुल दो बेटें बालिस्टर शर्मा,संजय शर्मा है जिसमें से की बड़ा बेटा किसान है एवं छोटा बेटा मुंबई में अपने कारोबार में कार्यरत है मनीष शर्मा,नीतीश शर्मा,राहुल शर्मा,गोलू शर्मा,रिंकू शर्मा,प्रिंस शर्मा,परिवार में दुःख का पहाड़ गिरा हुआ है परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।जिनका अंतिम संस्कार शनिवार को सैदपुर के जौहरगंज श्मशान घाट किया गया।मुखाग्नि बड़े बेटे बालिस्तर शर्मा के हाथों दी गयी।