मरदह गाजीपुर।गुरूवार को विकासखंड के श्री अंबिका इण्टर कालेज बौरी के परिसर में कक्षा 10 ,11,12 के 205 छात्र छात्राओं का कोविड 19 टीकाकरण किया गया।इस मौके पर विद्यालय प्रधानाचार्य जितेन्द्र यादव,ए.एन.एम.लालसा यादव, निशा यादव, सी.एच.ओ. शिव संत,मनोज कुमार,अरविंद चौहान मौजूद रहे।