जनबिंदु कासिमाबाद (गाजीपुर)।विकास खंड अंतर्गत गांव पाली में श्री त्रिभुवन नाथ ब्रह्म जी मंदिर का कायाकल्प सुंदरीकरण के पश्चात पूजा अर्चना हरिकीर्तन एवं शुक्रवार के दिन प्रसाद स्वरूप भंडारा का आयोजन धूमधाम से सम्पन्न हुआ। हजारों महिला पुरुष श्रद्धालुओं की उपस्थिति में रत सबकी मनोकामना पूर्ण करने वाले श्री त्रिभुवन नाथ ब्रह्म जी के देव स्थान पर हवन पूजन वैदिक मंत्रोच्चार एवं बाबा की जय हो के गगनभेदी जयकारे की धूम रही। गांव पाली सहित क्षेत्रवासियों ने आस्था विश्वास सहित बढ़चढकर हिस्सा लिया।पुण्य लाभ के सहभागी बने।इस अवसर पर ग्राम प्रधान कौशल किशोर राय,अपराजिता राय,राजेश्वर दुबे,रामशीष राय,कन्हैया खरवार,तारकेश्वर चौरसिया,अर्जुन खरवार, छोटेलाल पटवा,शिंटू बाबा, राकेश यादव,रमेश ठाकुर, फणिंद्र राय,भोला,सेठ,गिरधारी, वर्मा, त्रिलोकी वर्मा, रामकृत राय, अवधेश राय ,अश्विनी राय सहित सैकड़ों लोगों की उपस्थिति रही।