मरदह गाजीपुर।आप लोगों को सूचित किया जाता है कि आपके क्षेत्र हनुमान मन्दिर पुराना पोखरा
गोविन्दपुर कीरत गांव में श्री श्री 108 सन्त लखन दास नागा बाबा का प्राण प्रतिष्ठा मूर्ति स्थापना के उपलक्ष में सप्तःदिवसीय श्री सीताराम महायज्ञ का आयोजन किया गया है।अतःआप सभी भक्तो से आग्रह है कि तन,मन धन से सहयोग देकर इस महायज्ञ को सफल बनाकर पुण्य कार्य के भागी बनें।
“तुलसी पंक्षी के पिथे,घटे ना सरिता नीर।”
“दान दिये धन ना घटे जो सहाय रघुवीर।।”
सप्त दिवसीय श्री सीताराम महायज्ञ हनुमान मन्दिर पुराना पोखरा गोविन्दपुर कीरत गांव
॥कार्यक्रम।
सप्तः दिवसीय श्री सीताराम महायज्ञ चैत्र शुल्क पक्ष अष्टमी दिन शनिवार 9 अप्रैल 2022 को जलयात्रा॥ पंचाग पूजन मण्डप प्रवेश ॥
दिनांक 09 अप्रैल 2022 दिन शनिवार को देव पूजन, अरणीय मंथन,अग्नि देव को प्राकोट्य
॥महाभण्डारा॥
दिनांक 16 अप्रैल 2022 दिन शनिवार को महा भण्डारा
रासलीला
दिनांक 11 से 16 अप्रैल 2022 तक शाम 7:00 बजे से रात्रि 12 बजे तक रासलीला (वृन्दावन धाम) के कलाकार द्वारा प्रदर्शित किया जाएगा।यह जानकारी
पूजारी वीरेन्द्र महाराज जी ने दिया।