मरदह।क्षेत्र के बरही गांव स्थित संत शिरोमणि रविदास प्रेरणा स्थल कमेटी के तत्वाधान में एक बैठक का आयोजन रविदास मंदिर परिसर में फुलेश्वर राम की अध्यक्षता में हुई जिसमें सर्वसम्मति से उपाध्यक्ष पद पर वशिष्ठ चौधरी, महासचिव डा. अवधेश भारती, प्रबंधक कैलाश चौधरी, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र राम, सूचना मंत्री विजयी राम, आडिटर रूपधारी राम, संरक्षक मूरत राम, चुने गये तथा कार्यकारिणी में सदस्य के रूप में प्रकाश राम,जगरदेव राम, रूपनरायण, रमेश कुमार, रामरूप राम, शिवशंकर, पतिराम, राजनरायण, चन्द्रिका, सुरेन्द्र कुमार चुने गए।इस अवसर पर हरगुन राम,अरविंद, मुनीराम, मोती, विरेन्द्र, कैलाश, राजेन्द्र, मदन, सुरेन्द्र , विजयी, अच्छेलाल, शैलेन्द्र, अमरनाथ, कांता, रामराज चौधरी इत्यादि लोग मौजूद रहे।