मरदह गाजीपुर।क्षेत्र के संतलखन दास नागा बाबा पचोतर स्नातकोत्तर महाविद्यालय में भारत स्काउट गाइड के तत्वाधान में चल रहे पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शनिवार को समापन।महाविद्यालय के बी.एड प्रशिक्षुओं के सर्वांगीण विकास हेतु ट्रेनर इनामुल्लाह अंसारी,मनीष यादव,ने शिविर के माध्यम राष्ट्र सेवा, रस्सी गांठ बांधना सेवा,आपदा प्रबंधन,राष्ट्र के संकट काल व आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के तौर तरीके शिविर के स्काउट ट्रेनर के द्वारा दिया गया।स्काउट गाइड के प्रतिभागीयों ने बिना बर्तन के भोजन बनाना,टेंट व तंबू बनाना,घायलों को बिना स्ट्रेचर के उपचार के लिए ले जाना,ध्वज शिष्टाचार व मार्च पास्ट की ट्रेनिंग,ध्वज शिष्टाचार,मार्च पास्ट,स्काउटिंग गेम,मीनार बनाना,पीटी परेड,आत्मरक्षा के गुर, आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के तौर तरीके आदि गतिविधियों को प्रस्तुत किया।महाविद्यालय के संस्थापक जितेन्द्रनाथ पांडेय ने शिविर को प्रक्षिक्षुओं के प्रति लाभदायक बताते हुए कहा कि स्काउट् गाइड से देश प्रेम की भावना जागृत होती है।स्काउट से देश प्रेम की भावना जागृत होगी व सामाजिक समरसता बढेगी।अनुशासन ही स्काउट की प्रथम पाठशाला है तथा छात्र छात्राएं राष्ट्र की धरोहर हैं,स्काउट के प्रशिक्षण से ही सर्वांगीण विकास होता है,नेतृत्व करने की क्षमता बढ़ती है,इसके साथ आपातकालीन परिस्थितियों से बचने में भी सहायक भी होते हैं।संस्कार से ही संसार को जीता जा सकता है।शिविर में प्रशिक्षुओं द्वारा तंबुओं के बनाएं शहर की प्रशंसा की।जिला संगठन आयुक्त दिनेश यादव ने शिविर के माध्यम से छात्राओं को महिला सशक्तिकरण,स्वच्छता अभियान,जल संरक्षण, पर्यावरण जागरूकता,ट्रैफिक नियम एवं सर्व शिक्षा अभियान आदि विषयों को प्रमुखता से बताया जो कि आगे चलकर प्रक्षिशुओं के सर्वांगीण विकास हेतु महत्वपूर्ण होगा और प्रक्षिशु आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए तैयार रहेंगे।इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि विजय नारायण मिश्रा,मनोज मौर्या,अमीरचन्द्र प्रजापति,श्रवण कुमार,सुनील पांडेय,आनंद प्रकाश द्विवेदी,सोनी वर्मा,लौवटू राम,प्रभाकर पाण्डेय,अजय सिंह,मुन्ना मिश्रा,प्रवीण पाण्डेय,एनडी मिश्रा,आदि लोग मौजूद रहे।