संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर जय किसान आंदोलन के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट में बांटा पर्चा

100

गाजीपुर।संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर सोमवार को जय किसान आंदोलन के स्वंयसेवकों ने कलेक्ट्रेट परिसर में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में, किसानों के साथ विश्वासघात के लिए दोषी भाजपा को सजा देने की अपील की।इस मौके पर संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा जारी अपील की प्रतियां वितरित की गई।भाजपा के गढ़ माने जाने वाले गाजीपुर सदर विधानसभा में अधिवक्ताओं,किसानो,मजदूरों व महिलाओं से भाजपा को वोट की चोट देकर हराने की अपील की गई।इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक डॉ० एम खालिद, स्वराज इण्डिया के जिलाध्यक्ष रमेश यादव,जय किसान आंदोलन के अश्वनी कुमार यादव, एडवोकेट धर्मचंद यादव,कमलेश राजभर,परमानंद चौहान, एडवोकेट प्रवीण कुमार, शोभनाथ व अन्य शामिल रहे। कलेक्ट्रेट में अधिवक्ताओं के चेंबर में जाकर किसान मोर्चा द्वारा जारी पर्चा बांटकर भाजपा को सजा देने की अपील की गई।

वक्ताओं ने तमाम जनसभाओं के दौरान किसानों के साथ विश्वासघात के अलावा नोटबंदी और कोरोनाकाल में जनता को कष्ट झेलने के लिए लाचार करने, महंगाई,बेरोजगारी,भुखमरी के लिए दोषी भाजपा को सजा देने की बात दोहरायी।