मरदह गाजीपुर।दो सगी नाबालिग सगी बहनों को धमकाकर दुष्कर्म करने के दो आरोपी गिरफ्तार।एक साल से धमकार कर दुष्कर्म करने के साथ ही पोस्टर चस्पा कर उत्पीड़न करने का आरोप।
मरदह थाना के एक गांव निवासी दो सगी बहनों उम्र 16 एवं 17 वर्ष को धमकाकर एक साल से परेशान करने एवं दुष्कर्म करने के प्रकरण में दोनो आरोपी दीपक प्रजापति 20 वर्ष पुत्र रामकेवल प्रजापति निवासी जगदीशपुर थाना भुड़कुड़ा,मुन्ना प्रजापति 25 वर्ष पुत्र श्रीराम प्रजापति निवासी हरिहरपुर जुझारपुर को दुष्कर्म एवं पास्को एक्ट के तहत गिरफ्तार कर मरदह पुलिस ने बुधवार की सुबह सात बजे पन्सेरवा चट्टी से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।किशोरियों की मां ने मरदह थाने में तीन जनवरी को दी तहरीर में आरोप लगाया था की आरोपी दोनों युवक जो एक दूसरे के रिश्तेदार है पिछले एक साल से उनकी पुत्रियों के पीछे पड़े थे यह दोनों मोबाइल पर फोन एवं मैसेज करने के साथ ही गांव में लड़कियों का गलत फोटो बनवाकर पोस्टर चस्पा करके परेशान कर रहे है दोनों ने डरा धमकाकर लड़कियों के साथ दुष्कर्म किये है।तहरीर के आधार पर मरदह पुलिस ने मरदह पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर पनसेरवा चट्टी के पास से बुधवार की सुबह पुलिस टीम के साथ घेराबंदी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एस आई गुलाम हुसैन,सन्दीप पाण्डेय,रंजीत कुमार,विनय चौधरी आदि रहे।मरदह थानाध्यक्ष राजकुमार यादव ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।लड़कियों को पुलिस अभिरक्षा में मेडिकल परीक्षण हेतु भेजा गया है।