सनफ्लावर कन्वेंट स्कूल की 17 वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न

142

नंदगंज, गाज़ीपुर । नंदगंज स्थित सनफ्लावर कन्वेंट स्कूल की 17 वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ दिनांक 21 .02.2022 को प्रातः 10:00 बजे से विद्यालय प्रांगण में हर्षोल्लास पूर्वक किया गया जिसका समापन दिनांक 23 फरवरी को किया गया । जिसका उद्घाटन विद्यालय के प्रबंधक माननीय श्रीमती पुष्पा यादव जी के कर कमलों द्वारा रिबन काटकर किया गया । रिबन काटने के बाद प्रबंधक महोदया ने मसाल जलाकर खेलकूद का शुभारंभ किया ।

इस खेलकूद प्रतियोगिता में कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा 12 तक के सारे बच्चों ने हिस्सा लिया । सभी कक्षा के छात्र छात्राओं को चार हाउसों में बांट दिया गया और इन हाउसों के बीच प्रतिस्पर्धा कराई गई । इस प्रतियोगिता में खो-खो, कबड्डी ,वालीवाल, हैंडबॉल, बास्केटबॉल, फुटबॉल, क्रिकेट, लोंग जंप, रिले रेस, 100 मीटर रेस, आदि खेलों की प्रतियोगिता कराई गई । जिसमें चारों हाउस के बच्चों ने काफी दिलचस्पी के साथ हिस्सा लिया और अपने खेल भावना का प्रदर्शन किया । अंपायरिंग की जिम्मेदारी राजेश यादव, बृजेश यादव, तस्लीम, अनिल चौहान, अवनीश सिंह ने निभाया । इस वर्ष के प्रतियोगिताओं में कूल 103 अंक पाते हुए येलो हाउस प्रथम , 96 अंक पाते हुए ब्लू हाउस द्वितीय स्थान पर रहे | इस वर्ष के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब गर्ल्स ग्रुप में आकांक्षा यादव कक्षा 12 A को दिया गया | कार्यक्रम समापन के बाद विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री संतोष यादव जी ने बच्चों को स्वस्थ जीवन जीने के लिए जीवन में खेल के महत्व को समझा कर उन्हें लाभान्वित किया तथा उनका खूब उत्साह वर्धन भी किया | अंत में विद्यालय के प्रबंधक माननीय श्रीमती पुष्पा यादव जी ने विजई प्रतिभागियों को शील्ड एवं मैडल देकर बच्चों का हौसला बढ़ाया तथा सर्वश्रेष्ठ सभी छ: खिलाड़ियों को पुरस्कार स्वरूप प्रत्येक को 11000 रुपए भी दिए | इस अवसर पर विद्यालय के कोऑर्डिनेटर डीके सिंह , जस्टीना चेत्री एवं दिनेश यादव, अभिषेक उपाध्याय, विपिन पाठक, शांति जयसवाल , आसमा रहमान, सुनीता सिंह, रंजना वर्मा, गौरव सिंह, मंगल देव, राशिद सिद्दीकी, सुनीत श्रीवास्तव, विनय मिश्रा ,सत्येंद्र श्रीवास्तव, संदीप यादव, सुधीर श्रीवास्तव,पंकज पांडे, अनन्या द्विवेदी, शकुन उपाध्याय, मंटू यादव, अनिल चौहान, तस्लीम आदि समस्त अध्यापक एवं अध्यापिका उपस्थित रहते हुए पूरा सहयोग किया |