सन फ्लावर कान्वेंट स्कूल को-वैक्सीन का टीकाकरण

171

गाजीपुर।स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे कोविड-19 के टीकाकरण का कार्यक्रम के अंतर्गत 15 से 18 वर्ष के बच्चों का सन फ्लावर कान्वेंट स्कूल नंदगंज में को- वैक्सीन का टीकाकरण किया गया। जिसमें 195 बच्चों को टीका लगाया गया।टीकाकरण के कार्यक्रम में देवकली ब्लाक के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की टीम उपस्थित रही।जिसमें श्रीमती आशा देवी ए एन एम,श्रीमती सरिता यादव आशा बहू, पर्यवेक्षक प्रेम सर सहायक अध्यापक की देखरेख में टीकाकरण किया गया।टीकाकरण सकुशल संपन्न रहा।इस टीकाकरण कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य संतोष यादव,डीके,अवनीश सिंह,दिनेश, राशिद सिद्दीकी,आसमा रहमान,अनन्या दुबे,गौरव सिंह,दीपक चौरसिया,सुमित श्रीवास्तव,सत्येंद्र श्रीवास्तव,मंगल देव,सुनीता सिंह,शांति जयसवाल, राजेश यादव,पंकज आदि अध्यापकों का पूरा सहयोग रहा।अंत में विद्यालय के प्रबंधक श्रीमती पुष्पा यादव द्वारा समस्त टीकाकरण टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।