सपा यूथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव बने शिवम यादव

137

वाराणसी।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की अनुमति से मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अनीस राजा ने शिवम यादव को मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड का प्रदेश सचिव मनोनीत किया है।शिवम यादव ग्राम पंचायत कैथी,वाराणसी के मूल निवासी हैं और क्षेत्र में युवा सहित हर वर्ग में लोकप्रिय है।शिवम यादव सपा के विभिन्न पदो पर जिम्मेदारी निभा चुके हैं साथ ही जिला पंचायत सदस्य का चुनाव भी लड़ चुके हैं। नवनियुक्त प्रदेश सचिव शिवम यादव ने कहा कि जिस भरोसे और विश्वास के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष मा.अखिलेश यादव ने जिम्मेदारी दी है।उसी के अनुरूप मैं उनकी नीतियों और कार्यों को जन जन तक पहुंचाने का काम करूंगा और इस बार के विधान सभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की जनता जनार्दन के आशीर्वाद से मा.अखिलेश यादव फिर से मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं।