कासिमाबाद गाजीपुर।सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर गुरुवार के दिन कासिमाबाद क्षेत्र में भाजपा सरकार पर खूब गरजे।क्षेत्र के पानी टंकी के समीप आयोजित सुभासपा व सपा के संयुक्त कार्यकर्ता सम्मान समारोह में किसानों का जिक्र कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की खिंचाई कर डाली।यहां तक कह डाला कि मोदी योगी से पूरी जनता परेशान हो गई है गेहूं नमक चना फ्री देने से क्या मतलब है।यह जनता को गैस तेल शिक्षा महंगाई की मार से आजिज आ चुकी है।इस कार्यक्रम स्थल पर जो जनता की भीड़ है वह भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकेगी और गठबंधन को सत्ता में पहुंचाने का काम होगा। जबसे सुभसपा का सपा से गठबंधन हुआ है उत्तर प्रदेश से लेकर सभी प्रदेशों में भूचाल आ गया है।भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि यह सरकार गरीब मजदूर किसानों की चिंता नहीं करती है।इस सरकार में आम जनता परेशान है।उसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है।हम सत्ता में आने पर बिजली बिल 5 वर्ष तक माफ होगा,शिक्षा स्नातक तक निशुल्क होगा,पूरा साल राशन निशुल्क मिलेगा,माताओं बहनों का पेंशन पंद्रह सौ रुपया होगा। अब बेरोजगारों के लिए पुलिस के व्यापक भर्ती होगी।वहीं प्रदेश सरकार के कार्यरत पुलिसकर्मियों पर उन्होंने कहा कि मोटर एलाउंस बढ़ेगा,महीने का रिचार्ज मिलेगा।विपक्ष पर निशाना लगाते हुए कहा कि भाजपा के लोग किस मुंह से आम गरीब की बात करते हैं जो गरीब जनता रेलवे के जिस डिब्बे में चला करते थे अब उस जनरल डिब्बे को ही ट्रेन से बंद कर दिया गया है। सबका साथ सबका विकास के तमाम वादे कर यह सरकार भूल गई है जनता इसका बकायदा हिसाब लेगी।वहीं प्रधानमंत्री को निशाने लेते हुए कहा कि उनके भाषण में ही दम है।उन्होंने कहा था सौगंध है इस मिट्टी को बिकने नहीं देंगे। ठीक इसके विपरीत रेलवे जहाज एलआईसी बीएसएनल सब प्राइवेट को बेच दिया गया।गरीबों को अच्छे दिन का वादा कर गरीब किसानों के घर में चूल्हा के गैस सिलेंडर जो ₹400 में मिलने वाला है उसे ₹1000 में कर दिया गया अरहर की दाल डीजल पैट्रोल आदि सब महंगाई की भेंट चढ़ गया। जनता बखूबी समझ गई है।भीड़ को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा सत्ता को उखाड़ फेंके तभी महंगाई आम जनता को राहत मिलेगा वही बाबा रामदेव को निशाने पर रखते हुए कहा कि बोला था कि भाजपा सरकार बनने पर खनिज पदार्थ सस्ता कर हो जाएगा।अब ऐसा लग रहा है महंगाई को देखकर कि बाबा रामदेव को मोतियाबिंद हो गया है।जहूराबाद की राजनीति पर विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहां की मुझे जहुराबाद से कैसे लोग हराते हैं वह लोग पांच हजार वोट पर ही सिमट कर रह जाएंगे।आज इस कार्यक्रम में जनता की भीड़ अब कमर कस चुकी है।इस महंगाई सत्ता से आजिज आ चुकी जनता पूरा मन बना लिया है वह गठबंधन सरकार में पूर्व सीएम अखिलेश यादव को नया मुख्यमंत्री बनाने जा रही है। सरकार में आने पर 6 महीने के अंदर जातिगत गणना जाति गति गणना होगा।