सपा सुभासपा के रैली से विपक्षियों में मची हलचल:सुजीत कुमार

136

कासीमाबाद गाजीपुर।गुरूवार को सपा सुभासपा कार्यकर्ता सम्मान रैली कासिमाबाद में युवजन सभा समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष साइकिलिस्ट कश्मीर से कन्याकुमारी 9452 किलोमीटर की साइकिल यात्रा 700 किलोमीटर से अधिक की पदयात्रा कर चुके सुजीत कुमार ने अपने युवजन सभा के कार्यकर्ताओं संग सम्मिलित होकर कार्यक्रम को मजबूती प्रदान की गई।इस मौके पर सुजीत कुमार ने कहाँ की सपा व सुभासपा की जोड़ी की बढ़ती लोकप्रियता से विरोधियों में खलबली मची हुई है।आज का यह कार्यक्रम उनके गले से नहीं उतर रहा है।यह कार्यक्रम जहुराबाद विधानसभा की तस्वीर व तकदीर लिखने के साथ ही पूरे प्रदेश से सत्ताधारी दल को उखाड़ने में सहायक होगा।