जहुराबाद गाजीपुर।बरेसर व्रिटिश जंजीरों की जकड़ से भारत को मुक्त कराने में स्वयं को न्योछावर करने वाले वीरो को याद दिलाता हुआ यह पर्व यह पर्व गणतंत्र दिवस हमे आज भी उमंग जोश यव यकता की भावना से भर देता है।गणतंत्र दिवस के इस पावन पर्व को मनाने अपने देश के वीर शहीदों को शहादत को याद करने और श्रद्धा सुमन अर्पित करने हेतु देश की सेवा में एवं मौलिक गुणों के विकास के लिये वचन वध विधानसभा जहूराबाद जहुराबाद चट्टी पर गणतंत्र भारत की 73 वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई इसमे युवा समाजसेवी कुंदन जायसवाल,अनिल राजभर, सुरेश यादव,विकाश गुप्ता,प्रतीक गुप्ता,अमज़द अली,वीरेंद्र प्रजाति,मु इरफान,जवाहर वर्मा, विजय वर्मा आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।