समाज के निर्माण में पत्रकारों की महत्वपूर्ण भूमिका-अरविंद(ग्रीनमैन)

66

जखनियां :हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर पर्यावरण प्रेमी ग्रीनमैन अरविन्द कुमार आजाद ने पत्रकारों के सम्मान में जखनिया के काली मंदिर के पास एक गोष्ठी का आयोजन किया। जिसमें पत्रकारों को आम का पौधा उपहार स्वरुप भेंट कर हरित शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए ग्रीनमैन अरविंद कुमार ने हिंदी पत्रकारिता से जुड़े लोगों को 30 मई “हिंदी पत्रकारिता दिवस” की बधाई दी। और पत्रकारों के प्रति अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि निष्पक्ष एवं निर्भीक पत्रकारिता मजबूत लोकतंत्र की पहचान होती है। पंडित जुगल किशोर शुक्ला ने 1826 में 30 मई को ही प्रथम हिंदी समाचार पत्र “उदंत मार्तंड” का प्रकाशन शुरू किया था। भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में हिंदी पत्रकारिता की भूमिका स्वर्णिम अक्षरों में अंकित है।आज के इस दौर में इलेक्ट्रानिक मीडिया होने के बावजूद भी हिंदी पत्रकारिता ने ना सिर्फ स्वयं को प्रासंगिक बनाए रखा है बल्कि पहले से कहीं अधिक प्रभावशाली हो कर उभरी है। तत्पश्चात सोशल एक्टिविष्ट आशीष चक्रवर्ती सोनू ने भी इस अवसर पर पत्रकारों के प्रति अपना आभार प्रकट करते हुए कहा कि कलमकार का काम चुनौतीपूर्ण होता है,समाज को सही आईना दिखाने में पत्रकार की अहम भूमिका होती है।तथा शोषित और उत्पीड़ित समाज को न्याय दिलाना किसी भी पत्रकार की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। पत्रकारिता की वजह से समाज को नई दिशा,नई सोच मिलती है। कई बार जहां विकास के काम नहीं हो पाते हैं इनके द्वारा दी गई जानकारी की वजह से शासन और प्रशासन कार्य करने को मजबूर हो जाते हैं।इस गोष्ठी में गोपाल पांडेय,प्रिंस गुप्ता,रानू स्वीट्स सत्येंद्र कुमार यादव,दुर्गा प्रसाद वीरेंद्र,देवेश यादव एडवोकेट, सदरी,गोरखनाथ यादव,मंटू सिंह आदि लोग उपस्थित थे