समारोह पूर्वक बच्चों का अंकपत्र वितरित बच्चे देश के भविष्य हैं- प्रवक्ता विनोद कुमार सिंह

119

जखनियां गाजीपुर।विकासखण्ड के कुत्तुबपुर ग्रामसभा स्थित उदय प्रताप इंटर कालेज कुत्तुबपुर खेताबपुर गाजीपुर में छात्रों के अंकपत्र व मेडल समारोहपूर्वक वितरित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नेहरु इ.का.शादियाबाद अंग्रेजी प्रवक्ता विनोद कुमार सिंह व अध्यक्षता समता इ.का.सादात सेवानिवृत्त गणित प्रवक्ता श्यामा सिंह यादव ने की तथा संचालन जिला संगठन आयुक्त अरविन्द कुमार यादव ने की।कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती की प्रतिमा पर अतिथियो द्वारा दीप प्रज्जवलित व माल्यार्पण कर किया गया।तत्पश्चात बच्चों ने सरस्वती वंदना व स्वागत गान किया।मुख्य अतिथि प्रवक्ता विनोद कुमार सिंह ने वहां मौजूद अभिभावकों के सहयोग की सराहना की।कहा कि बच्चे हमारी दौलत हैं व हमारे देश के भविष्य हैं।अभिभावकों को नियमित बच्चों को स्कूल भेंजना चाहिये।अंकपत्र व पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के अन्तर्गत सर्वप्रथम विद्यालय के समस्त बच्चों में प्रथम स्थान प्राप्त कक्षा 6 से अतुल यादव को मुख्य अतिथि ने माल्यार्पण कर अंकपत्र व उपहार स्वरुप दिवाल घडी़ देकर पुरस्कृत किया तथा विद्यालय मे सबसे अनुशासित व आज्ञाकारी छात्र के रुप में शिवम यादव को भी माल्यार्पण कर अंकपत्र व दिवाल घडी़ देकर सम्मानित किया गया।इसी प्रकार समस्त कक्षा प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त छात्रों को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया।तथा समस्त बच्चों को अंकपत्र व मेडल देकर मुख्य अतिथि विनोद कुमार सिंह व विद्यालय संचालक उदय प्रताप यादव ने सम्मानित किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।अपनी मेहनत को अंको मे देख बच्चे मुस्कुरा उठे।हर तरफ उत्साह का माहौल बच्चों का मनोबल बढा़ रहा था।एक अगली कक्षा में जाने की खुशी चेहरे पर साफ झलक रही थी तो दूसरी ओर सार्वजनिक मंच पर बेहतर अंक पाने वाले अपने बच्चों को सम्मानित होता देख उनके अभिभावक फूले नही समा रहे थे।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व प्रवक्ता श्यामा सिंह यादव ने समस्त बच्चों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाए दी।तथा संचालन कर रहे डीओसी अरविन्द कुमार यादव ने भी समस्त बच्चों को शुभकामनाए दी तथा मौजूद अभिभावको को आश्वस्त किया कि आपलोगों ने अपने बच्चों को सुरक्षित हाथों में सौपा है।यहां पर वास्तविक रुप में बच्चों का भविष्य सुरक्षित है।तथा अभिभावकों से यह भी कहा कि इस सत्र का यह पहला विद्यालय है जहां शैक्षणिक सत्रावसान के समय परीक्षाफल वितरित किया गया।कार्यक्रम के अंत में विद्यालय संचालक उदय प्रताप यादव ने आये हुए सभी अतिथियों व अभिभावकों के प्रति आभार प्रकट किया।तथा सभी अतिथियों को माल्यार्पण कर स्मृति चिंह व अंगवस्त्रम् देकर सम्मानित किया।इस दौरान प्रधानाचार्य विरेन्द्र, मनोज यादव,पिंटू,सुनील यादव,सुरेन्द्र सहित आदि लोग मौजूद रहे।