जखनियां गाजीपुर।सरसंघचालक ने किया शहीदों के परिजनों का सम्मान अखिल भारतीय सहित सेवा सम्मान समिति ने दिया स्मृति चिन्ह।सिद्धपीठ श्री हथियाराम मठ यात्रा के दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सरसंघचालक मोहन भागवत 23 मार्च बलिदान दिवस पर शहीद भगत सिंह सुखदेव और राजगुरु को जहां नमन किए वही जनपद के शहीदों को भी श्रद्धांजलि देते हुए उनके परिजनों को सम्मानित किया। मुख्य अतिथि सरसंघचालक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ डॉक्टर मोहन भागवत द्वारा शहीदों के प्रतिनिधियों को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया। जिसमें परमवीर चक्र विजेता शहीद वीर अब्दुल हमीद के पुत्र जैनुल बसर,महावीर चक्र विजेता शहीद रामउग्रह पांडेय की पुत्री सुनीता पांडेय,शहीद पारसनाथ सिंह के पुत्र सचिंद्र सिंह,शहीद रामचन्द्र मिश्र की धर्मपत्नी रामलली देवी व अष्टशहीद रितेश्वर राय के प्रतिनिधि रामनारायण राय को अंगवस्त्रम से सम्मानित किया गया।इस अवसर पर अखिल भारतीय शहीद सम्मान सेवा समिति अध्यक्ष श्रीराम जायसवाल द्वारा सरसंघचालक मोहन भागवत को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।