मरदह गाजीपुर।थाना क्षेत्र के नरवर गांव में सर्पदंश से ननिहाल में आए बालका की मौत।मालूम हो कि रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के शाहपुर पकवाइनार गांव निवासी मोहन राजभर की ससुराल थाना क्षेत्र के नरवर गांव निवासी सुभाष राजभर के घर पर थी।कुछ दिन पहले मोहन राजभर की पत्नी गुलसब देवी अपने पुत्र शिवम राजभर संग मायके घूमने आई थी।तीन वर्षीय शिवम राजभर रविवार की शाम को दरवाजे पर खेल रहा इसी दौरान विषैले सांप ने उसे डंस लिया,जब तक परिजनों की इस वाकये की जानकारी हुई तब तक काफी देर हो चुकी थी,आनन-फानन में परिजन नीजी अस्पताल मऊ ले गये जहाँ चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।जिसके बाद परिजनों ने झांड़फूक के लिए परजीपार व अमवा सिंह गांव ले गये जहाँ से कोई राहत नहीं मिलने पर शव का परवाह कर दिया।इस घटना के बाद परिजन काफी दुःखी रहे।