सहायक मतदेय स्थल के प्रस्तावों को दिया अंतिम रूप

136

गाजीपुर। विधानसभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से राइफल क्लब के सभागार में सभी राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक शुक्रवार को हुई। इसमें जिला निर्वाचन अधिकारी जिलाधिकारी एमपी सिंह ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी उप्र की ओर से 1250 से अधिक मतदाताओं वाले मतदेय स्थलों पर सहायक मतदेय स्थल बनाए जाने संबंधी निर्देश दिया गया है। जिले में 1250 से अधिक मतदाता वाले कुल 56 मतदेय स्थलों (373 जखनिया में सात, 374 सैदपुर में 11, 375 गाजीपुर में आठ, 376 जंगीपुर में 10, 377 जहूराबाद में 10, 378 मुहम्मदाबाद में तीन एवं 379 जमानिया में सात) पर सहायक मतदेय स्थल बनाए जाने संबंधी प्रस्ताव पर राजनैतिक दलों के साथ बैठक आयोजित करने के बाद प्रस्ताव को अंतिम रूप दिया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, सभी उपजिलाधिकारी एवं चुनाव से संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। इसके बाद प्रथम रैंडमाइजेशन कराया गया जिसमें सभी राजनैतिक दलों के पदाधिकारी उपस्थित थे।