सादात गाजीपुर।पुलिस टीम द्वारा शातिर अभियुक्त मय नाजायज तमंचा,जिन्दा कारतूस व चोरी की हीरो होण्डा स्प्लेण्डर प्रो के साथ गिरफ्तार किया गया।श्रीमान् पुलिस अधीक्षक गाजीपुर महोदय द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत,अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी सैदपुर के कुशल निर्देशन/पर्वेक्षण में थाना सादात पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त आनन्द कुमार पुत्र स्व0 रामराज नि0 ग्राम बरवांकला, थाना सादात गाजीपुर दिनांक 07.01.2022 को कटयाँ मोड़ वहद ग्राम सरदरपुर से गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त उपरोक्त के कब्जे से 01 अदद नाजायज देशी तमंचा .315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद किया गया व एक अदद चोरी की मोटर साइकिल हीरो होण्डा स्प्लेण्डर प्रो बिना नम्बर की चेचिस नं0 MBLHA10ADB9J11437 व इंजन नं0 HA10EHB9J12181 बरामद किया गया । अभियुक्त उपरोक्त को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त–*
1. आनन्द कुमार पुत्र स्व0 रामराज नि0 ग्राम बरवांकला, थाना सादात गाजीपुर ।
*बरामदगी का विवरण –*
1. एक अदद नाजायज तमन्चा .315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर व एक अदद चोरी की मोटर साइकिल हीरो होण्डा स्प्लेण्डर प्रो ।
पंजीकृत अभियोग का विवरण-
1-मु0अ0सं0 11/22 धारा 411 भादवि थाना सादात जनपद गाजीपुर
2-मु0अ0सं0 12/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सादात जनपद गाजीपुर
*गिरफ्तारी मे शामिल पुलिस टीम का विवरण –*
1- उ0नि0 श्री जयप्रकाश सिंह सादात, गाजीपुर
2- का0 अतुल सिंह थाना सादात, गाजीपुर
3- का0 सतीश कुमार थाना सादात, गाजीपुर
4- का0 अजय प्रसाद थाना सादात, गाजीपुर