सादात पुलिस द्वारा साल्वर गैंग के 2 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया 

150

गाजीपुर।थाना सादात पुलिस द्वारा साल्वर गैंग के 02 अभियुक्त मय दो अदद एन्ड्रायड मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया।

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक गाजीपुर महोदय के निर्देशन में वर्तमान में सामान्य विधानसभा निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत ,अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी सैदपुर महोदय के कुशल नेतृत्व/पर्वेक्षण में थाना सादात पुलिस टीम द्वारा दिनांक 23.01.2022 साल्वर गैंग के अपराधियों क्रमशः 1. शोभनाथ उर्फ शोभा यादव पुत्र स्व0 गामा यादव नि0 आतमपुर छपरा थाना सादात जनपद गाजीपुर, 2.पवन कुमार यादव पुत्र बलराम सिंह यादव नि0 ग्राम डोरिया थाना सादात जनपद गाजीपुर को अपने एन्ड्राइड मोबाइल से यू0पी0टी0ई0टी0 का हल प्रश्न पत्र कि भ्रामक सूचना अन्य व्यक्तियों के मोबाइल पर भेज रहे थे जिस सूचना पर उपरोक्त अभियुक्तगण को समय करीब 16.15 बजे समता महाविद्यालय निकट उत्तरी रेलवे क्रासिंग वहद कस्बा सादात के पास से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्तगण उपरोक्त के कब्जे से 02 अदद एन्ड्राइड मोबाइल जिसमें साल्वर यू0पी0टी0ई0टी0 के हल प्रश्न पत्र है , को बरामद किया गया । अभियुक्तगण उपरोक्त को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।

 

*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त–*

1. शोभनाथ उर्फ शोभा यादव पुत्र स्व0 गामा यादव नि0 आतमपुर छपरा थाना सादात जनपद गाजीपुर ।

2. पवन कुमार यादव पुत्र बलराम सिंह यादव नि0 ग्राम डोरिया थाना सादात जनपद गाजीपुर ।

 

 

*बरामदगी का विवरण –*

1. 02 अदद एन्ड्रायड मोबाइल ।

 

*अपराधिक इतिहास/पंजीकृत अभियोग का विवरण-*

अभियुक्त शोभनाथ उर्फ शोभा यादव पुत्र स्व0 गामा यादव नि0 आतमपुर छपरा थाना सादात जनपद गाजीपुर

1. मु0अ0सं0 0574/2010 धारा 110G दंड प्रक्रिया संहिता, 1973 थाना सादात जनपद गाजीपुर

2. मु0अ0सं0 0612/2010 धारा 3,4 उत्तर प्रदेश गुंडागर्दी नियंत्रण अधिनियम, 1970 सादात जनपद गाजीपुर

3. मु0अ0सं0 0134/2021 धारा 323, 427, 504, 506 भादवि थाना सादात जनपद गाजीपुर

4. मु0अ0सं0 0020/2022 धारा 420 आईपीसी व 66 आईटी एक्ट थाना सादात जनपद गाजीपुर

अभियुक्त पवन कुमार यादव पुत्र बलराम सिंह यादव नि0 ग्राम डोरिया थाना सादात जनपद गाजीपुर

1. मु0अ0सं0 0020/2022 धारा 420 आईपीसी व 66 आईटी एक्ट थाना सादात जनपद गाजीपुर

 

*गिरफ्तारी मे शामिल पुलिस टीम का विवरण –*

1- उ0नि0 श्री जयप्रकाश सिंह सादात, गाजीपुर

2- हे0का0 रामराज तिवारी थाना सादात, गाजीपुर

3- का0 संदीप पटेल थाना सादात, गाजीपुर

4- का0 नीरज कुशवाहा थाना सादात, गाजीपुर