मरदह गाजीपुर।डीएम के सख्त निदेशों के बावजूद भी नगर में साप्ताहिक बंदी मजाक बनकर रह गई है।बंदी के दिन भी व्यापारी अपनी दुकान खोले रहते हैं।इस ओर श्रम विभाग ध्यान नहीं दे रहा है।शहर के बाजारों में वृहस्पतिवार के दिन साप्ताहिक बंदी का अवकाश घोषित किया हुआ है।डीएम ने साप्ताहिक बंदी का शक्ति के साथ पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हुए हैं।इसके बावजूद भी यहां कुछ व्यापारी अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहे हैं।वृहस्पतिवार को साप्ताहिक बंदी के दिन भी कुछ व्यापारियों ने अपनी दुकान खोली जहां बेरोकटोक ग्राहकों को सामान दिया जा रहा है।इस ओर श्रम विभाग की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।बाजार में दुकानों पर कार्य करने वाले श्रमिकों को अवकाश नहीं मिल पा रहा है।दुकानदारों के द्वारा सुबह से ही दुकानें अन्य दिनों की तरह की खोली गई।बाजार में खाने पीने की दुकानें,रेडीमेड कपड़ों की दुकान,जनरल स्टोर,जुता चप्पल,मोबाइल सहित अन्य प्रतिष्ठान अन्य दिनों की तरह ही खुले रहे।श्रम प्रवर्तन अधिकारियों का कहना है कि साप्ताहिक बंदी का पालन करना व्यापारियों के लिए जरूरी है।चेकिंग के दौरान जो भी दुकानदार प्रतिष्ठान खुले मिलेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। लेकिन कुछ दबंग व मनबढ़ किस्म के दुकानदार जिलाधिकारी के आदेश खुलेआम धज्जियां दुकान खोल कर उड़ा रहे हैं।