जखनियां गाजीपुर।रुलर डेवलपमेंट एंड रिसर्च फाउंडेशन लिगल एडवाइजर व एडवोकेट विनोद कुमार यादव ने मतदाताओं से शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की।बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर अब कुछ ही क्षण शेष रह गए हैं और एक अच्छी सरकार चुनने के लिए हमें एक बार फिर से पांच साल बाद मौका मिल रहा है।इसलिए इस मौका का फायदा सभी मतदाताओं को उठाना चाहिए। मताधिकार हमारी सबसे बड़ी ताकत है,हमें मजबूत राष्ट्र व मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान अवश्य करना चाहिए।सभी मतदाताओं को अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए 7 मार्च को बिना किसी डर और लालच के मतदान केंद्रों पर जाकर अपना मतदान करें और मतदान अपने निजी हितों को ना देखते हुए एक अच्छे ईमानदार और अपने क्षेत्र के विकास करने वाले उम्मीदवार को ही करें।युवा पीढ़ी को खासकर आगे आकर अपने अच्छे भविष्य के लिए वोट जरूर करना चाहिए।उन्होंने कहा कि चुनाव क्या है और सरकार क्यों चुनी जाती है।यह एक व्यापक प्रश्न है।समाज एक साथ देश को विकास की राह पर बढ़ाने के लिए एक नई सरकार के गठन में योगदान देता है।लिहाजा व्यक्तिगत फायदा न देखते हुए समाज की उन्नति के नजरिये से वोट करना चाहिये। ऐसा जन प्रतिनिधि चुने जो समाज से जुड़ा हुआ हो और उसकी पहुंच आम जन तक हो। हरेक को अपने वोट की ताकत को पहचाननी होगी इसलिए मतदान जरुर करें।