सीओ के नेतृत्व में बलनरेवल /क्रिटिकल मतदान केंद्रों का भ्रमण

108

मरदह गाजीपुर।आगामी विधानसभा चुनाव सात मार्च के मतदान को लेकर प्रशासनिक अमला व्यवस्था चुस्त दुरूस्त रखने के लिए निरंतर चुनाव आयोग के आदेशों का पालन करता दिखाई दे रहा है।वहीं दूसरी ओर बलनरेवल /क्रिटिकल मतदान केंद्रों का भ्रमण एवं सघन एरियाडोमिनेशन क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद विजय आनंद शाही व थानाध्यक्ष राजकुमार यादव के नेतृत्व में मय थाना मरदह पुलिस / पी.ए.सी फोर्स के साथ किया जा रहा है।क्षेत्राधिकार विजय आनंद शाही ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से प्रत्येक मतदेय स्थल का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है।और लोगों से शांतिप्रिय माहौल में शत् प्रतिशत मतदान में भाग लेने का अपील भी किया जा रहा।