सुन्दरीकरण के कार्यो का उद्घाटन

115

गहमर गाजीपुर।जमानियाँ विधानसभा क्षेत्र के देवल गाँव मे औघड़ सम्प्रदाय के यशस्वी संत बाबा कीनाराम के मठ पर उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा निर्गत निधि अन्तर्गत विभिन्न सुन्दरीकरण के कार्यो का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक सुनिता सिंह ने किया और उस संत स्थली पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्राण रक्षा एवं दीर्घायु जीवन के लिये भाजपा कार्यकर्ताओं संग महामृत्युंजय मंत्र का जाप कर पुजा अर्चना की।और कहा की भारत एक सनातन राष्ट्र है जहाँ यज्ञ, तप,तपस्या के साथ सा धार्मिक महत्व के आस्था आराधना का ताप जीवन मे सुगमता और कल्याण का मार्ग प्रशस्त करता है।

इस अवसर पर महिला मोर्चा महामंत्री माया सिंह,अनिल यादव,अमित जायसवाल,सतपाल सिंह,अवधेश सिंह,शिवानन्द पांडेय, रविन्द्र गिरी,अप्पू सिंह,शकिल सिंह रक्सहा प्रधान, सत्य प्रकाश सिंह आदि मौजूद रहकर पूजा अर्चना मे भाग लिया।

*जहूराबाद* विधानसभा के बहादूरगंज कस्बे मे स्थित शिवमंदिर पर महिला मोर्चा जिला मंत्री कंचन गीरी ने जलाभिषेक कर प्रधानमंत्री के जीवन रक्षा की प्रार्थना किया।गाजीपुर जनपद के छावनी लाइन के सरैंया गांव मे भाजपा महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष कल्पना कुशवाहा ने शिवलिंग की पूजा अर्चना कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन रक्षा के लिए प्रार्थना किया।

*सैदपुर* स्थानीय बुढ़े महादेव मंदिर (शिवालय) पर भाजपा की वरिष्ठ नेता शीला सोनकर ने रूद्राभिषेक एवं पूजा अर्चना कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन कल्याण के प्रति प्रार्थना किया। एवं सुहवल शिवाले पर सरोज मिश्रा ने पूजा अर्चना किया।