सेवा समर्पण के रूप में मनाये अटल जी की जयन्ती

173

प्रयागराज।सेवा समर्पण के रूप में मनाये अटल जी की जयन्ती उक्त बाते यथार्थ जन कल्याण समिति के तत्वाधान में आयोजित श्रमकार्ड वितरण समारोह में बतौर मुख्यअतिथि भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय सयोजक एनजीओं प्रकोष्ठ रजनीकान्त श्रीवास्तव ने कही रजनीकान्त ने कहा की आज का दिन हम जैसे लाखो करोणों कार्यकर्ताओं के पावन दिन है क्युकी आज ही के दिन एक ऐसे युगपुरुष का धरती पर अवतरण हुआ जिन्होंने भारत देश को परमाणु संपन देश बनाने का काम किया गया आएये हम सब उनको आज नमन करते है और यह प्रण करते है कि सदेव हम सेवा और समर्पण को आत्मसात करेगे आज जिस प्रकार से जन कल्याण समिति ने अटल जी के जन्म दिवस पर श्रमकार्ड वितरण कर आयोजन किया है निश्चित रूप से यह कार्य स्वागत योग्य है मै समिति की संचालिका श्रीमती मनीषा जी को धन्यवाद देता हू जिन्होंने आज सैकड़ो की तादाद में आई इन महिलाओं को श्रमकार्ड उपलब्ध कराकर उनको एक नयी पहचान दिलाने का कार्य किया है श्रमकार्ड प्राप्त करने वालो में प्रमुख रूप से ज्योति यादव सोनी निषाद , वर्षा निषाद ,मन्नो देवी ,गीता देवी , संगीता मौर्या ,रंजना गुप्ता , आदि को श्रम कार्ड प्राप्त हुआ।