सेवा समर्पण सहयोग के बल पर कार्य करता है एनजीओं प्रकोष्ठ : रजनीकान्त          

189

प्रयागराज  ।उक्त बाते प्रान्त सह-सयोजक रजनीकान्त ने भाजपा की प्रचण्ड जीत भाजपा कार्यकर्ताओ को दी भाजपा की जीत से उत्साहित और चार राज्यों में बीजेपी की जीत पर बधाई देते हुवे रजनीकान्त ने कहा की *39 दिन 69 विधानसभा 16 सांगठनिक जिले में डिजिटल विजय संपर्क अभियान के माध्यम से 310906 घरो तक अपनी पहुच बना पाया यह निश्चित रूप से कार्यकर्ताओ के कठिन प्रयास को दर्शाता है* उत्तर प्रदेश के बारे में कई तरह की बातें कही जा रही थी लेकिन *300 यूनिट फ्री बिजली , पर लात मारने वाला उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य बना* और उत्तर प्रदेश की जनता ने कहा हमें अपनी बहन बेटियों की सुरक्षा चाहिए बिजली फ्री नहीं यह स्पष्ट जीत भाजपा के पक्ष में हुई है । इस जीत का पहले से ही आभास देशवासियों को भी था । इस दौरान रजनीकान्त ने कहा कि 5 राज्यों में से 4 राज्यों के चुनावी परिणाम में भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलने पर उत्तर प्रदेश सहित गांव – गांव में भी जश्न का माहौल है उन्होंने कहा कि प्रयागराज जिले के 12 विधानसभा में भाजपा सहयोगी दल अपना दल एस , निषाद पार्टी के प्रत्याशीयो जो अप्रत्यासित जीत हासिल की है वो बेहद दिलचस्प है भाजपा की शानदार जीत पर लोग जगह – जगह व गांव – गांव सहर के कोने कोने में में जश्न मनाए । और क्षेत्र वासियों ने जहां पटाखे फोड़े, तो वहीं ढोल की ताल पर भाजपा कार्यकर्ताओ ने जमकर झूमते हुए अपनी खुशी का इजहार किया । रजनीकान्त ने कहा कि सपा – बसपा के शासन काल में केवल गुंडई ,भ्रष्टाचार के साथ – साथ जातिवाद को बढ़ावा देना इन पार्टियों का पेशा बन चुका था , लेकिन भाजपा सरकार में चारो तरफ विकास की गंगा बह रही हैं । चाहे वह सड़क के रूप में हो या बिजली के रूप सभी को मुफ्त राशन मिल रहा है । पांच लाख तक के मुफ्त इलाज की व्यवस्था भाजपा सरकार ने गरीबों के लिए की है । और तो और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सबको घर मिल रहा है ,गुंडा माफिया भी नही दिख रहे हैं । क्योंकि एक बार फिर से उत्तर प्रदेश में योगी जी की सरकार बना कर जनता ने विपक्षियों के मुंह मे जोरदार तमाचा मारने का काम किया है । चुनावी परिणामों के आए नतीजों के बाद भाजपा सहयोगी दल अपना दल एस , निषाद पार्टी , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ केशव प्रसाद मौर्य , सिद्धार्थ नाथ सिंह सहित आलाकमान को बधाई दी है ।जश्न मनाने वाले प्रमुख कार्यकर्ताओ में अवनीश श्रीवास्तव ,विपुल कुमार ,रजनीश सक्सेना ,मुकेश कुशवाहा ,तृप्ति गुप्ता , पार्थ जी ,धनजय सिंह ,संतोष सिंह , मनोज यादव , अमित सर ,कु रिधि ,रवि शर्मा , रविन्द्र,अनूप कुमार ,दीप माला, गुंजन नंदा ,सीमा उपाध्याय , संदीप पाण्डेय ,वरुण गिरी , मंजीत सिंह , राकेश सिंह आदि कार्यकर्ताओ ने जश्न मनाया।