स्काउट गाइड प्रशिक्षण जीवन में अनेक परिवर्तन:साधना राजभर

145

गाजीपुर।पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के दौरान चौथे दिन प्रशिक्षको के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया।जिले में मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए विविध कार्यक्रमों के जरिए लोगों को जागरूक किया जा रहा।स्कूलों में गोष्ठी के आयोजन के साथ ही जागरूकता रैली निकाली गई।बिरनो थाना क्षेत्र अंतर्गत अरखपुर स्थित डॉ अंबेडकर कुमार पहलवान महाविद्यालय पांडेपुरराधे के स्काउट गाइड कैडेटों ने रैली निकाली।रैली पंचदशी प्रशिक्षण शिविर के दौरान कैडेटों के द्वारा ग्राम सभा अरखपुर में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया।मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत स्काउट गाइड के कैडेटों को स्कूल की प्रबंधक साधना राजभर ने कहा कि स्काउट गाइड की शिक्षा से छात्र-छात्राओं को बहुत कुछ सीखने को मिलता है।और यह हमें जीवन जीने की कला भी सिखाती है।स्काउट्स और गाइड्स हाथ में लिखी हुई पाट्किओं लिए थे तथा रास्ते में स्काउट्स और गाइड्स सारे काम छोड़े दो,सबसे पहले वोट दो, छुटटी नही मनाएगें वोट डालने जाएगें,स्काउट्स गाइड्स ने ठाना है अस्सी पार जाना है,पहले मतदान फिर जलपान,लोकतन्त्र की यह पहचान शत प्रतिशत हो मतदान जैसे नारे लगाते हुए चल रहे थे।मतदाता जागारूकता रैली में स्काउट गाइड प्रशिक्षक बृजेश यादव,जिला प्रशिक्षण आयुक्त अखिलेश कुमार यादव,प्राचार्य निलेश बघेल,दिवाकर तिवारी रामकृष्ण नेपोलियन,हरिद्वार राम, गौतम,मनोज,मुकेश,गोविंदा सहित स्कूल के स्टाफ गण और सैकड़ों स्काउट गाइड प्रशिक्षु उपस्थित रहे।