स्काउट प्रशिक्षुओं ने रस्सी गांठ बांधने की कला सीखी –
गाजीपुर: सदर विकासखण्ड के अंतर्गत मां कवली प्रेम सेवा आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय रसूलपुर कंधवारा गाजीपुर में हिंदुस्तान स्काउट गाइड के तत्वाधान में चल रहे प्रशिक्षण शिविर के दुसरे दिन विद्यालय के छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षक रुपचन्द्र यादव,अफजाल मंसूरी एवं प्रियंका सिंह नें बच्चों को प्राथमिक उपचार एवं घायलों को बिना स्ट्रेचर के उपचार के लिए ले जाना,आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के गुर,आपदा प्रबंधन के गुर,रस्सी गांठ बांधने के तरीके,राष्ट्र सेवा,रस्सी गांठ बांधना एवं आपातकालीन परिस्थितियों में टेन्ट बनाकर रहने के तौर तरीके सिखाये।विद्यालय में आये अतिथि प्रधानाचार्य जितेंद्र यादव एवं राजेश यादव ने शिविर का निरीक्षण करने के उपरांत कहा की स्काउट प्रशिक्षण से बच्चे किसी भी विषम परिस्थितियों से निपटने के लिए तैयार रहेंगे तथा इस प्रशिक्षण से बच्चों में राष्ट्रप्रेम की भावना बढेगी एवं आपसी समरसता बढ़ेगी।तत्पश्चात जिला संगठन आयुक्त अरविंद यादव ने शिविर के माध्यम प्रमुख रूप से स्वच्छता अभियान,जल संरक्षण, पर्यावरण जागरूकता,ट्रैफिक नियम एवं सर्व शिक्षा अभियान, आदि विषयों को प्रमुखता से बताया जो कि आगे चलकर बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु महत्वपूर्ण होगा और बच्चे आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए तैयार रहेंगे।विद्यालय प्रधानाचार्य हवलदार सिंह यादव ने स्काउट टीम के प्रयासों की सराहना की।इस मौके पर छेदी,रामू,गुलाब,हरेन्द्र,सुरेन्द्र,सत्येन्द्र,अनिता यादव,विभम सहित आदि अध्यापकगण उपस्थित रहे।