स्वतंत्रता सेनानी स्व.रामअवतार राय की चौदहवी पुण्यतिथि मनाई

122

रेवतीपुर गाजीपुर।स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय रामअवतार राय जी की चौदहवी पुण्यतिथि मनाई गई कार्यक्रम की अध्यक्षता सुप्रसिद्ध कवि अनंत देव पांडेय ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बद्रीनाथ उपाध्याय ने सर्वप्रथम रामअवतार राय जी के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की एवं लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों को याद करके अभिभूत हो जाता हूं आगे उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को पूरा करने के लिए लोगों का आह्वान किया। इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सच्चिदानंद राय चाचा जी ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान के फलस्वरूप ही हम लोगों को ब्रिटिश शासन से मुक्ति मिली और हमारा देश आजाद हुआ लेकिन अभी भी सेनानियों के सपनों का देश नहीं बन पाया है अभी बहुत कुछ करना बाकी है जिससे कि हमारा देश पुनः सोने की चिड़िया बन सके कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अनंत देव पांडे ने कहा की स्वतंत्रता सेनानी यदि केवल अपने परिवार के बारे में सोचें होते तो आज यह देश आजाद नहीं हुआ होता उन लोगों ने देश को आजाद कराने के लिए बहुत बड़ी कुर्बानी दी पुण्यतिथि के इस अवसर पर गांव के ही सत्य प्रकाश गुप्ता जोकि वीर बहादुर सिंह विश्वविद्यालय से एमएससी की पढ़ाई करते हुए गणित विषय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है जिसे गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ है को भी सम्मानित किया गया इस अवसर पर विश्व मोहन शर्मा, वृंदावन खरवार, कामेश्वर राय, रणधीर यादव, अनिल राय ,ज्ञानेन्द्र राय ,विजय शंकर पाल, सतीश पांडेय, मनोज मिश्र, प्रेम शंकर मिश्र इत्यादि उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन मृत्युंजय राय ने किया। संयोजक विश्व मोहन शर्मा ने लोगों के प्रति आभार प्रकट किया।