मरदह गाजीपुर।जनसंघ नेता कमलाकांत चौबे की पुण्यतिथि मनायी गयी।पुण्यतिथि पर विधवा एवं असहाय महिलाओं को साड़ी वितरण किया गया।जनसंघ के वरिष्ठ नेता एवं अधिवक्ता रहे पंडित कमलाकांत चौबे की आठवी पुण्यतिथि पर गोबिंदपुर कीरत गांव में एक कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम में सर्वप्रथम कमलाकांत चौबे के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गयी।इस अवसर पर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता कुँवर रमेश सिह पप्पू ने कहा कि स्व.कमलाकांत चौबे जनसंघ से स्थापना काल से संगठन से जुड़कर समाज सेवा का कार्य करने वाले महान पुरुष थे।वह जनसंघ के जिलाध्यक्ष रहने के साथ ही विभिन्न पदों पर रहकर संगठन को मजबूत करने का कार्य किया है इनके महान योगदान से प्रेरणा लेकर हम सभी को कार्य करना चाहिए।ऐसे सघर्षशील लोगो के सघर्षो के बल पर भाजपा की केंद्र एवं राज्य दोनों जगह पूर्ण बहुमत की सरकार है।भाजपा के जिला महामंत्री प्रवीण सिह ने कहा कि स्व.कमलाकांत चौबे ने आजीवन अधिवक्ता एवं समाजसेवी के रूप में गरीब,असहाय एवं कमजोर लोगो की मदद एवं सहायता करने का जो नेक कार्य किया है उससे वह लोगो के दिलो में जगह बनाने का कार्य किये थे।ऐसे महान पुरुष के पुण्यतिथि कार्यक्रम के आयोजक आयोजन के लिए बधाई के पात्र है।ऐसे लोगो से प्रेरणा लेकर अपने जीवन मे कार्य करने आवश्यकता है।पुण्यतिथि पर विधवा एवं असहाय 20 महिलाओं को साड़ी वितरण किया गया।कार्यक्रम में कुंवर रमेश सिंह पप्पू, रामनरेश कुशवाहा,मनोज सिंह,प्रवीण सिंह,पंकज राय,विरेन्द्र यादव,अशोक तिवारी, शशीप्रकाश सिंह,शैलेश यादव,अजय कुमार तिवारी,नीरज सिंह,जितेन्द्र गुप्ता,संजय सिंह बंटी,राकेश यादव,राजेश चौहान, ग्राम प्रधान सुबेदार यादव,हीरा सिंह,झुन्नु तिवारी,रमेश सिंह,रविन्द्र सिंह,गोवर्धन बिंद आदि लोग उपस्थित रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ भाजपा नेता रामनरेश कुशवाहा ने एवं संचालन पंकज राय ने किया कार्यक्रम के आयोजक चतुर्भुज चौबे ने आगन्तुको का आभार व्यक्त किया।