हत्यारोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार 

146

भांवरकोल गाजीपुर।पुलिस द्वारा दिनांक 19/20-01-2022 को हुई व्यक्ति की हत्या की घटना का सफल अनावरण कर घटना में शामिल 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया*

श्रीमान पुलिस अधीक्षक गाजीपुर महोदय द्वारा अपराध एवं अपराधियों/वांछित अभियुक्तो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी मु0बाद के कुशल मार्गदर्शन में दिनांक 23.01.2022 को थानाध्यक्ष मय हमराहियान के साथ मु0अ0सं0-13/2022 धारा 302 भादवि से सम्बन्धित प्रकाश में आये वांछित अभियुक्त 1.श्री भगवान उर्फ मुन्ना पुत्र रामकेवल राजभर निवासी ग्राम पखनपुरा थाना भांवरकोल जनपद गाजीपुर 2. लालजी यादव पुत्र स्व0 रघुवीर यादव निवासी ग्राम कुण्डेसर थाना भांवरकोल गाजीपुर को भांवरकोल से सुखडेहरा जाने वाली रोड के किनारे समय 05.10 बजे अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया ।

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण* –

1. श्री भगवान उर्फ मुन्ना पुत्र रामकेवल राजभर निवासी ग्राम पखनपुरा थाना भांवरकोल जनपद गाजीपुर

2. लालजी यादव पुत्र स्व0 रघुवीर यादव निवासी ग्राम कुण्डेसर थाना भांवरकोल गाजीपुर

अपराधिक इतिहास–

1.मु0अ0सं0-13/2022 धारा 302 भादवि थाना भांवरकोल जनपद गाजीपुर

*गिरफ्तार करने वाले अधि0/कर्म0गण का नाम –*

1.SO श्री वागीश विक्रम सिंह थाना भांवरकोल

2.उ0नि0 ओमकार तिवारी

2.का0 सत्येन्द्र यादव

3.का0 नितेश कुमार

4.का0 राजेश भारतीया

5.का0 अम्बुज मिश्र

6.चा0का0 अंजनी राय