कासीमाबाद।शुक्रवार को बसपा ने जहूराबाद विधानसभा क्षेत्र से शादाब फातिमा को प्रभारी/प्रत्याशी घोषित कर दिया। बीएसपी द्वारा यह घोषणा लखनऊ में शादाब फातिमा द्वारा पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद की गई। शादाब का चुनाव मैदान में उतरना शायद अन्य पार्टियों के लिए कड़ा संघर्ष साबित होगा।मालूम हो कि शादाब फातिमा जहूराबाद विधानसभा क्षेत्र से सपा के टिकट पर चुनाव लड़ना चाहती थी, लेकिन यह सीट पर गठबंधन प्रत्याशी ओमप्रकाश राजभर के लिए घोषित हो गई। इसके बाद शादाब को कुछ निराशा जरूर हुई, फिर भी वह लगातार क्षेत्र में जनसंपर्क करती रहीं। कुछ दिन पहले जनसंपर्क के दौरान बातचीत में शादाब फातिमा ने कहा था कि संभावनाओं के द्वार तो हमेशा खुले रहते है। मैने इस क्षेत्र को संजाने और संवारने का कार्य किया है, इसलिए इसे बर्बाद होता नहीं देख सकती। शादात के इस बयान से यह पूरी तरह से तय हो गया था कि उन्होंने इस विस क्षेत्र से चुनाव लड़ने का पूरी तरह से मन बना लिया है,लेकिन अन्य राजनीतिक दलों के साथ ही आम जनता इस बात की अटकलें लगा रही थी कि आखिरकार वह किस पार्टी के झंडा तले चुनाव मैदान में उतरेगी। लेकिन आज शादाब द्वारा लखनऊ में बसपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद इस क्षेत्र से उन्हें प्रत्याशी घोषित होने पर इन अटकलों पर विराम लग गया। मालूम कि सपा सरकार में शादाब फातिमा मंत्री रही है और राजनीति की माहिर खिलाड़ी हैं। इसलिए यह कहना गलत नहीं होगा कि शायद वह विरोधियों पर भारी पड़ेगी।शादाब फातिमा शनिवार को लखनऊ से पूर्वाचल एक्सप्रेस वे मार्ग के द्वारा दोपहर एक बजे मरदह थाना क्षेत्र के हैदरगंज गांव के पास से जनपद में प्रवेश करेंगी और बीएसपी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं और नेताओं से मुलाकात करेंगी।