हिंदू व मुस्लिम के त्यौहार होली व शबेरात को लेकर बैठक सम्पन्न 

160

मरदह गाजीपुर।हिंदू व मुस्लिम के त्यौहार होली व शबेरात को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने हेतु मरदह थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई, बैठक अध्यक्षता थाना प्रभारी राजकुमार यादव ने की।इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बुद्धिजीवियों को संबोधित करते हुए होली व शबेएबारात के त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने हेतु लोगों से अपील की।और कहा कि होली व शबे एबारात का त्यौहार भाईचारे के लिए होता है,ना कि नफरत पैदा करने के लिए।आगे कहा कि होली के दिन और होलिका दहन कार्यक्रम को भी शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने का निर्देश दिया।आगामी त्यौहार होली व शबेएबारात की बधाई देते हुए कहा कि इस बार रंगों के त्योहार में माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वाले हुड़दंगियों पर खाकी की पैनी निगाह होगी। यह दोनों त्यौहार प्रेम सद्भाव के साथ ही वर्षो के गिले शिकवे भुलाकर सामाजिक समरसता स्थापित करने का सुनहरा मौका देता है जिसे बनाकर रखना सभी लोगों का कर्तव्य है।इस अवसर पर

थानाध्यक्ष राजकुमार यादव,उप निरीक्षक भूपेन्द्र कुमार निषाद,विवेक कुमार पाठक, नंदलाल मिश्रा,गुलाम हुसैन, कमलेश यादव,प्रधान अरशद अहमद,रामविजय यादव, जगनरायण यादव,शिवलाल यादव,पप्पू यादव,प्रवीण पटवा, शशीप्रकाश सिंह,नीरज सिंह आदि उपस्थित रहे।