अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा के पहल पर धर्म परिवर्तन कराने वाले हुए गिरफ्तार:राजकुमार

72

कासीमाबाद गाजीपुर।अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह के नेतृत्व में ब्लॉक प्रभारी कासिमाबाद भूपेंद्र सिंह के सहयोग से एवं अन्य साथियों के साथ कासीमाबाद चौक पर अपनी संगठन से संबंधित बातचीत कर रहे थे।इसी बीच सूचना मिली की कोतवाली थाना क्षेत्र के दो गांव जो कोडरा और बारापुर गांव में अस्थाई चर्चों में सैकड़ों की संख्या में दलित समाज के साथ अन्य जातियों के लोग प्रार्थना सभा में भाग ले रहे हैं तथा ईसाई धर्म स्वीकार करेंगे।सूचना के बाद क्षत्रिय महासभा ने कासिमाबाद तहसील के नवागत एसडीएम अश्वनी पांडेय से मिला और घटना की जानकारी दी एसडीएम के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद बलराम जिले के उच्चाधिकारियों को सूचना देकर भारी पुलिस बल की मांग किया।इसके बाद नोनहरा,मरदह, कासिमाबाद प्रभारी के साथ भारी पुलिस बल सबसे पहले कोडरा स्थित अस्थाई चर्च में छापेमारी की इस दौरान चर्च में सैकड़ों महिलाएं मौजूद थी। उसमें तमिलनाडू प्रदेश के कोयंबटूर निवासी कीरू बेंद्रन पुत्र रवि चंद्रन लोगों को बता रहा था कि हिंदू धर्म में आप लोग सुरक्षित नहीं हैं हमारे ईसाई मशीनरी से जुड़कर स्वीकार कर लेने पर प्रत्येक व्यक्ति को 50 – 50 हजार रूपए ईसाई मशीनरी देगी।जिनके परिजन जो बीमार हैं बिना दवा के ठीक हो जाएंगे,संतानहिनो को संतान पैदा हो जायेगा।पुलिस वहां से तिरु वेंद्रन को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में ईसाई धर्म का प्रचार-प्रसार की सामग्री के साथ साहित्य बाईबिल बरामद किया। उसके बाद किरू वेंदर्न के बताने पर थाना क्षेत्र के बारापुर गांव में पुलिस ने छापा मारकर वहां के प्रचार-प्रसार कर रहे त्रिभुवन कुमार पुत्र पूर्णमासी राम निवासी शकरपुर कला गंगौली और संजय कुमार पुत्र सूचित राम निवासी दुर्खुर्शी थाना मरदह जो सामने बैठी हुई महिलाओं को संबोधित करते हुए पाए गए।रमेश मसीह और त्रिभुवन अपने साथ लाए हुए बाइबिल की किताबे बाट रहे थे तथा एल मंजू पत्नी त्रिवेंदन के साथ साहित्य बाट रहे थे।वहां पर लोगों को बताया जा रहा था की ईसाई बन जाने पर पढ़े लिखे लोगों को नौकरी मिलेगी।घर के लोंगो का स्वस्थ ठीक हो जाएगा।सभी लोगों ने बताया कि जब से हम लोगों ईसाई धर्म स्वीकार किए हैं पूरा परिवार सहित सुखी है यह सब करते हुए सभी उपरोक्त लोगों को पुलिस थाने लाई और संबंधित धाराओं में पंजीकृत कर मुकदमा के साथ कार्रवाई करने में लगी थी।इस दौरान क्षत्रिय महासभा जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि क्षेत्र में शुक्रवार और रविवार को ईसाई धर्म की आड़ में धर्मांतरण किया जा रहा जिसको प्रशासन से अवगत कराया।जिस पर पुलिस ने करवाई की हैं।इस तरह की सूचना पर संगठन आगे भी मुहिम चलाता रहेगा।इस करवाई छापेमारी में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बलवंत,क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद बलराम,प्रभारी कासिमाबाद शिव प्रताप वर्मा,प्रभारी मरदह राजेश कुमार मिश्र,थानाध्यक्ष नोनहरा प्रमोद सिंह सहित भारी संख्या पुलिस बल मौजूद रहे।इस संबंध क्षेत्राधिकारी बलराम ने बताया कि धर्म परिवर्तन कराना कानून के विरुद्ध है बड़ी संख्या में धर्म परिवर्तन के सबूत पाए गए हैं सभी के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।