अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा जिलाधिकारी से मिल किया मांग

84

गाजीपुर।अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह के नेतृत्व में संगठन का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी महोदय गाजीपुर से मिलकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित पत्रक सौंपा इस मौके पर युवा जिलाध्यक्ष ने बताया कि गाजीपुर शहर के बाहर एक भूतहिया टांड चौराहा पिछले दिनों जिसका नाम सैनिक चौराहे घोषित किया जा चुका है उक्त चौराहे पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा के तत्वधान में स्वतंत्रता संग्राम के प्रथम सैनिक अमर शहीद महाराणा प्रताप की प्रतिमा लगवाना चाहते हैं क्योंकि महाराणा प्रताप एक ऐसे योद्धा थे जो अपना पूरा जीवन मातृभूमि की रक्षा के लिए समर्पित कर दिए जिस समय सारा हिंदुस्तान अकबर की गिरफ्त में आ रहा था तब एक ऐसे योद्धा महाराणा प्रताप ही थे।जिन्होंने घास की रोटी खाना स्वीकार किया लेकिन अकबर की अधीनता स्वीकार नहीं की और मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपनी विजय पताका फहराते हुए 19 जनवरी 1597 अपने प्राणों की आहुति दे दी ऐसे योद्धा की सैनिक चौराहे पर प्रतिमा लगाना पूरे गाजीपुर के लिए गर्व का विषय होगा और इससे युवाओं में भी मातृभूमि के प्रति प्रेरणा जागृत होगी अतः आप सभी से निवेदन है कि सैनिक चौराहे पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा लगाने की आज्ञा संस्तुति प्रदान करने की कृपा की जाए जिसके लिए गाजीपुर जनपद वासी आपके आभारी रहेंगे।इस मौके पर अशोक सिंह,अमरिंदर सिंह,रमेश सिंह,धर्मेंद्र सिंह,विनय सिंह,अमित सिंह,सुमित सिंह,भवानी प्रताप सिंह,पंकज सिंह,तारकेश्वर सिंह सिंघम,शेषनाथ सिंह, भीम सिंह आदि लोग मौजूद रहे।