इण्डिया मार्क-टू हैण्डपम्प रिबोर करने के स्वर्णकार समाज ने बीडीओ से लगाई गुहार

100

मरदह।पानी के अभाव में दर्शनार्थियों सहित मन्दिर समिति को कठिनाईयों का सामना न करना पड़ रहा है,इण्डिया मार्क-टू हैण्डपम्प रिबोर करने के स्वर्णकार समाज ने खंड विकास अधिकारी से लगाई गुहार।मालूम हो कि क्षेत्र की पौराणिक सिद्धपीठ महाहर धाम परिसर के लक्ष्मी नरायन मन्दिर के बगल में इण्डिया मार्का टू हैण्डपम्प महीनों से खराब पड़ा है,जिससे दर्शनार्थियों को शुद्ध पेय जल नसीब नहीं हो पा रहा है,साथ ही साथ स्वर्णकार समाज समिति के नेतृत्व में श्री शनिदेव जी महाराज का भव्य मन्दिर निर्माण कार्य चल रहा है,जिस निर्माण कार्य में पानी की आवश्यकता अत्यन्त आवश्यक है,जिसके लिए स्वर्णकार समाज ने ग्राम प्रधान व ग्राम सचिव से कई बार हैंडपंप बनवाने की मांग की लेकिन महीनों बीत जाने के बाद भी किसी ने इसकी सूध नहीं ली तो मंगलवार को स्वर्णकार समाज का एक प्रतिनिधिमंडल खंड विकास अधिकारी अरुण कुमार वर्मा को पत्रक सौंप कर हैंडपंप रिबोर करने गुहार लगाई।इस संबंध में खंड विकास अधिकारी अरुण कुमार वर्मा ने बताया कि जल्द से जल्द इण्डिया मार्का टू हैण्डपम्प‌ का मरम्मत कार्य कराने के लिए ग्राम सचिव को निर्देशित कर दिया गया है।इस मौके पर,अध्यक्ष शिवनारायण वर्मा, महामंत्री अनिल वर्मा,कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश वर्मा,राजेश वर्मा,आदि मौजूद रहे।