कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग वाराणसी मंडल की समीक्षा बैठक सम्पन्न

62

वाराणसी।उतर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग बैठक चन्दौली कांग्रेस कार्यालय में सम्पन्न हुई जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष नईम अहमद प्रधान ने कहा कि प्रदेश चेयरमैन जनाब शाहनवाज आलम जी के आदेशानुसार सभी जनपदों में चाय की दुकान पर संविधान पर चर्चा दलित मुस्लिम संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया था जो 15/6/2023 से 25/6/2023 तक चला जिसमें वाराणसी मंडल में चारों जिलों में अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने बहुत ही इमानदारी से काम किया सभी जगहों पर संविधान पर चर्चा हुई जिसमें दलित मुस्लिम समाज के लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया न ईम प्रधान ने कहा कि आज बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी का संविधान,लोकतंत्र,बचाना,हम नफरत को खत्म करना चाहते हैं लेकिन सत्ताधारी पार्टी के लोग देश में भय नफरत फैलाते रहेंगे मुद्दे से हटाकर हिन्दू मुस्लिम करते रहेंगे संगठन प्रदेश उपाध्यक्ष शाहिद तौसीफ ने कहा कि आने वाले समय में दलित मुस्लिम सम्मेलन आयोजित किया जाएगा और बुनकर सम्मेलन भी अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी करेगी, प्रदेश महासचिव औसाफ अहमद ने कहा कि आज सभी जनपदों में संगठन मजबूत हो रहा है आने वाले समय में जमीनीस्तर पर संगठन को मजबूत किया जाएगा प्रदेश सचिव सरताज अहमद ने कहा कि हम हर गांव हर बुथ स्तर पर कांग्रेस को मजबूत करने के लिए बुथ कमेटी का गठन करेंगे अभी से हमें अपने समाज से सम्पर्क करने की जरूरत है बैठक में गाजीपुर जिला चेयरमैन साजिद हुसैन ने कहा कि हम गाजीपुर में अल्पसंख्यक कांग्रेस को सभी ब्लॉकों पर बुथो पर मजबूत कर रहे हैं।चन्दौली,जिला चेयरमैन सय्यद आले अब्बास ने कहा कि जो भी कार्यक्रम हमें मिलता है हम उसे पुरी इमानदारी से करते हैं गाजीपुर शहर चेयरमैन र इस अहमद ने कहा कि गाजीपुर शहर में सभी वार्डों में गठन हो चुका है और जल्दी ही मुहल्ला सभा की जाएगी वाराणसी जिला चेयरमैन मुनीर सिद्दीकी, महानगर चेयरमैन आले अब्बास धौबै प्रदेश महासचिव प्रदेश सचिव जिला पदाधिकारी शामिल थे।