किसानों को नई तकनीकी से खेती करने की जानकारी दी

70

मरदह गाजीपुर।कृषि सूचना तंत्र के सुढृढकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत विकास खंड स्तरीय एक दिवसीय गोष्ठी /कृषि निवेश मेला रवि वर्ष 2022-23 कार्यक्रम का आयोजन‌ ब्लाक परिसर में वृहस्पतिवार को किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डा.धर्मेन्द्र सिंह ने किसानों को नई तकनीकी से खेती करने की जानकारी दी तथा उन्हें सशक्त बनाने के लिए किसानों ने सवाल-जबाब करते विधिवत जागरूक किय। एसडीओ सचिन मिश्रा ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के पात्रता की जानकारी दी जिला पंचायत सदस्य शशिप्रकाश सिंह ने कहा कि सरकार किसानों की आय दोगुनी करने,सशक्त बनाने, आर्थिक उद्धार करने के लिए भरपूर प्रयास कर रही है।केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार ने गरीब,किसान,मजदूरों, निराश्रित व्यक्तियों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं संचालित की हैं।जिससे किसान का चौमुखी विकास होगा।जब देश का किसान समृद्ध व खुशहाल होगा तभी देश मजबूत होगा।एडीओ एजी नवनीत तिवारी ने विभाग द्वारा संचालित सभी सेवाओं को किसानों के सामने रखी तथा समस्याओं का निदान भी किया तथा कहाँ तकनीकी उपाय से किसान कम लागत में अधिक उत्पादन बढ़ाने के साथ ही आय बढ़ा सकते हैं।इस मौके पर शिवविजय सिंह,प्रधान संघ ब्लाक अध्यक्ष राधेश्याम यादव,प्रदीप सिंह,श्रीकांत सिंह, नीरज सिंह,शशिभूषण तिवारी,चन्द्रजीत सेहरा,जितेन्द्र प्रसाद,अभिजीत सिंह, आदि मौजूद।