किसान का बेटा बना अर्थशास्त्र विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर

167

मरदह गाजीपुर।क्षेत्र के‌ नरवर गांव निवासी डा.भारतेंदु कुमार चतुर्वेदी का अर्थशास्त्र विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर पद पर चयन होने से घर गांव सहित पूरे क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है।मालूम हो कि गांव स्थित एच.पी.गैस. एजेन्सी के‌ संस्थापक व प्रगतिशील किसान अमरनाथ चतुर्वेदी के पांचवें नम्बर के सुपुत्र भारतेंदु कुमार चतुर्वेदी बचपन से ही मेधावी रहे। प्राथमिक शिक्षा गांव स्थित परिषदीय विद्यालय से प्राप्त करने के पश्चात जूनियर, हाईस्कूल, इंटरमीडिएट की शिक्षा क्षेत्र के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान माता तपेश्वरी इण्टर कॉलेज से ग्रहण किया।इसके बाद इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण कर,बी.एच.यू.वाराणसी से ‌एम.ए.रिसर्च किया तद्पश्चात उन्होंने देहरादून स्थित पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन कम्पनी में जाब प्राप्त किया।परन्तु जाब के दौरान भी मन में लगन और निष्ठा से निरंतर अच्छे मुकाम हासिल करने के लिए ईमानदारी से प्रयास किया जिसके फलस्वरूप उन्हें इलाहाबाद विश्वविद्यालय में वृहस्पतिवार को कार्यपरिषद में जिन शिक्षकों की नियुक्ति के लिफाफे खोले गए उनमें अर्थशास्त्र विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर पद पर डा.भारतेंदु कुमार चतुर्वेदी की नियुक्ति की गई।इसकी खबर परिजनों को मिलते ही खुशी का माहौल बन गया वहीं दूसरी ओर गांव के लोगो ने भी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए एक दूसरे को गले लगाकर बधाई दी।तथा मिष्ठान वितरण कर खुशी का इजहार किया।ग्राम संगीता खरवार ने कहा कि यह ग्रामीण अंचल के गांव के लिए गौरव की बात है श्री चतुर्वेदी जी से प्रेरणा लेकर युवा पीढ़ी को देश के विकास में सहभागिता सुनिश्चित करना चाहिए।इस मौके पर प्रसन्नता व्यक्त करने वालों में श्री चतुर्वेदी के पिता अमरनाथ चौबे,माता श्रीमती मिथिलेश देवी,भाई एडवोकेट अजय कुमार चतुर्वेदी,प्रधानाचार्य कुंवर इण्टर कॉलेज संजय कुमार चतुर्वेदी, सहायक अध्यापक उमेश कुमार चतुर्वेदी,चन्दन कुमार चतुर्वेदी, कौशल कुमार चतुर्वेदी,पत्नी अर्चना चतुर्वेदी,पुत्र अभिज्ञान चतुर्वेदी,पुत्री परी चतुर्वेदी,प्रधान प्रतिनिधि अजय खरवार,छोटे लाल यादव,सुरेन्द्र नाथ पंथी जी महाराज,बृजेश चौबे,आदि लोग शामिल रहे।

फोटो परिचय
डा.भारतेंदु कुमार चतुर्वेदी एसोसिएट प्रोफेसर