क्या डेलमाइक्रोन कोरोना का एक नया वैरीअंट है:डॉ अरुण कुमार सिंह

203

मरदह गाजीपुर।अभी कोरोना का नया वैरीअंट ओमीक्रोन भारत  के कई राज्यों में फैल चुका है, पिछले एक-दो दिन से हम लोग डेलमाइक्रोन के बारे में भी सुन रहे हैं आप सबके दिमाग में यह ख्याल आता होगा कि क्या डेलमाइक्रोन कोरोना का एक नया वेरिएंट है।
जी नहीं डेलमाइक्रोन कोरोना का वैरीअंट नहीं है दरअसल जिस प्रदेश में या जिस एरिया में कोरोना के डेल्टा वैरीअंट और ओमीक्रोन वैरीअंट दोनों के पेशेंट पाए जा रहे हैं वहां की वेब को हम लोग डेलमाइक्रौन की वेब से संबोधित कर रहे हैं।आपके दिमाग में यह कोई कंफ्यूजन नहीं रहना चाहिए कि डेलमाइक्रोन कोरोना का एक नया वैरीअंट है।कोरोना का ओमी क्रोन वैरीअंट डेल्टा वेरिएंट से काफी संक्रामक है लेकिन कम घातक है ।ओमी क्रोन वेरिएंट के लक्षण माइल टाइप के हो रहे हैं जैसे साधारण सर्दी, साधारण बुखार, गले में खराश, हल्की खांसी, काफी कमजोड़ी आदि। ओमी क्रोन वेरिएंट के ज्यादा मरीज घर पर ही साधारण दवाओं से ठीक हो जा रहे हैं।अतः हमें ज्यादा भयभीत न होते हुए भी सतर्क रहने की आवश्यकता है।इस कोविड-19 की चेन को रोकने के लिए हमें कोरोना के नियमों का कड़ाई से पालन करना होगा मास्क लगाना होगा, अपने हाथों को बार-बार साबुन से या सैनिटाइजर से धुलना होगा, भीड़भाड़ वाली जगहों पर नहीं जाना है नियमित रूप से काढ़े का सेवन करना है सुबह शाम रोज गर्म पानी का भाफ लेना है।