गौ आश्रय केंद्र कंसहरी,सिगेंरा व बरेन्दा का वीडियो अनुराग राय ने किया निरीक्षक,‌ दिया कड़े निर्देश 

31

मरदह।स्थानीय खण्ड विकास अधिकारी अनुराग राय ने अपने मातहतों संग बुधवार की शाम को विकास खण्ड अन्तर्गत सिगेंरा,कंसहरी कबीरपुर,बरेन्दा गांव स्थित अस्थाई गौशाला का निरीक्षण किया।तथा उचित दिशा निर्देश जारी कर पालन करने की हिदायत दी‌।मालूम हो कि सर्वप्रथम वीडीयो कबीरपुर कंसहरी गांव स्थित अस्थाई गौ आश्रय केंद्र पहुंचे जहां बारीकी से स्थलीय निरीक्षण किया यहां मौजूद 70 पशुओं का अवलोकन करके फीडबैक लिया।इसी क्रम में सिगेंरा गांव स्थित अस्थाई गौशाला पहुंचकर मौजूद 80 पशुओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर मौके पर कुछ कमियां मिलने पर जिम्मेदार कर्मचारियों को हिदायत देते हुए जल्द से जल्द दुरूस्त करने का निर्देश दिया।बरेन्दा गांव स्थित अस्थाई गौशाला में पहुंचकर यहां की व्यवस्था जानी और परखी और साफ सफाई के लिए कड़ा निर्देश दिया। आगे खण्ड विकास अधिकारी अनुराग राय ने कहा कि गोवंश के देखभाल में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।इस मौके पर एडीओ आईएसबी भूपेंद्र कुमार सिंह,एडीओ पंचायत कौशल किशोर सिंह,सचिव अंकिता सिंह, अवधेश खरवार,अंजली वर्मा,प्रधान मुन्ना यादव,करन चौहान, राजबहादुर सिंह रिन्टू आदि मौजूद रहे।