छात्रसंघ चुनाव कराने को लेकर सैकड़ों छात्र नेताओं की बैठक संपन्न 

85

गाजीपुर‌।पीजी कॉलेज के सभागार में छात्रसंघ चुनाव कराने को लेकर सैकड़ों छात्र नेताओं ने एक बैठक किया और बैठक के पश्चात सभी ने चुनाव कराने को लेकर पत्रक प्राचार्य डॉ राघवेन्द्र पाण्डेय को सौंपा। छात्र नेताओं ने पीजी कॉलेज के सभागार में बैठक किया और चुनाव कराने सम्बंधित मुद्दों पर चर्चा किया तत्पश्चात सभी छात्रों ने प्राचार्य आफिस में प्राचार्य के समक्ष एक स्वर में मांग किया कि शीघ्र छात्र संघ चुनाव कि तिथि घोषित नहीं कि गयी तो छात्र आंदोलन पर बैठने को बाध्य होंगे जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी महाविद्यालय प्रशासन की होंगी। परिणामस्वरूप प्राचार्य द्वारा परीक्षा चलने कि वजह से लिखित तिथि दस अक्टूबर को एक बैठक बुलाई है उसमें निर्णय लेंने की बात कही गई है।इस मौके पर छात्र नेता शशांक उपाध्याय, दीपक उपाध्याय,सिध्दांत सिंह “करन”, मनीष चौधरी, संदीप राय,सुधांशु तिवारी, बृजेश सिंह शेरू,सम्पूर्णानंद यादव, प्रवीण विश्वकर्मा, उजाला जायसवाल,शिवम उपाध्याय, अभिषेक द्विवेदी, नागेन्द्र कुशवाहा, मंजीत कुशवाहा, प्रद्युम्न सिंह यादव,किशन यादव,राजू पाण्डेय, राहुल यादव जरगो, शैलेश यादव, निखिल राज भारती,धीरज सिंह,आरती बिन्द,प्रिंस प्रजापति,आकाश चौधरी,निलेश बिन्द,अमृतांश बिन्द, धन्नजय कुशवाहा बाबू लाल गौतम, अभिषेक यादव, मिथिलेश यादव, सचिन यादव, गोविंद पाल इत्यादि सैकड़ों छात्र मौजूद थे।