छावनी में तब्दील रहा कासीमाबाद मुख्यालय,राजकुमार सिंह झाबर भेजें गये जेल

314

गाजीपुर।कासिमाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक डा.राजेश कुमार पर हमले के मुख्य आरोपित जिला पंचायत सदस्य राजकुमार सिंह झाबर को पुलिस ने उनके घर से गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया।राजकुमार सिंह झाबर को ले जा रही पुलिस के वाहन को रोक कर उनके सैकड़ों समर्थकों ने जमकर हंगामा किया व सड़क जाम करने का प्रयास किया।जनपद के होनहार जनप्रतिनिधियों में एक व्यक्ति के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। पुलिस ने लाठी भांजकर कर भीड़ को हटा दिया।इसके बाद सभी लोग वापस चलें गए।सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक डा राजेश कुमार ने जिला पंचायत सदस्य राजकुमार सिंह झाबर के अलावा कोतवाली क्षेत्र के महुवारी गांव निवासी सिद्धांत सिंह उर्फ राहुल पुत्र शेषनाथ सिंह,उपधी गांव के निवासी आशीष सिंह पुत्र चंद्रभान सिंह व नोनहरा थाना क्षेत्र आरीपुर धरवा गांव निवासी के रिंकू सिंह सहित चार अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।आरोप लगाया की राजकुमार सिंह झाबर अपने समर्थकों के साथ शुक्रवार की शाम उनको मारा-पीटा,मेडिकल रिपोर्ट फाड़ दिया, घर में घुसकर मारा व जाति सूचक गालियां दी।राजकुमार सिंह झाबर के परिजनो व समर्थकों का आरोप है कि पुलिस ने गिरफ्तारी के दौरान घर तोड़ फोड़ की झाबर को घसीटते हुए ले गई व मारा पीटा।प्रभारी कोतवाल मोहम्मद सरवर ने बताया कि मुख्य आरोपित राजकुमार सिंह झाबर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।मामले की जांच क्षेत्राधिकारी कर रहे हैं।