जल ही जीवन है “कैच द रेन” जल संचयन एवं संरक्षण जागरुकता

151

मरदह।प्रधानमंत्री मा.नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत विकासखंड मरदह के सभागार में गुरुवार को जल ही जीवन है “कैच द रेन” जल संचयन एवं संरक्षण जागरुकता कार्यक्रम का कार्यक्रम आयोजन किया गय। जिसमें मुख्य अतिथि जिला संयोजक एवं भाजपा के जिला महामंत्री अवधेश राजभर की उपस्थित में सम्पन्न हुआ।इस अवसर पर सभी को जल संचय करने के तरीको को बारीकी से समझाया गया।जल संचय करने एंव क्षेत्र में जाकर सभी लोगो को जागरुक कराने की प्रतिज्ञा कराई गयी।जल संचयन जनजीवन के लिए आवश्यक बताया।इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी अरुण कुमार वर्मा ने कहा कि कहा कि हम अपने दैनिक जीवन मे रोज जितना पानी व्यर्थ करते है अगर उसमे थोड़ा सा भावनात्मक लगाव के साथ जीवन भविष्य मे पानी की भूमिका पर सोच कर देखें तो हम पानी व्यर्थ करने से बचा सकते है।उन्होंने कहा कि पानी जीवन के लिए अमृत समान है। प्रमुख प्रतिनिधि धर्मेंद्र कुमार सिंह चमचम ने कहा आज जल का जितना दुरूपयोग हो रहा है, उससे हमारा भविष्य सुरक्षित नही है हमे पानी के दुरुपयोग को बंद करना होगा। प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष राधेश्याम‌‌ सिंह यादव ने कहा कि

हमारे दैनिक कार्यों मे आधुनिकता के साथ उपकरणों का प्रयोग जल दुरुपयोग का कारण बना है।आज हम श्रम साध्य दिनचर्या से बचने मे चाहे अनचाहे प्रकृति के प्रभाव का आकलन करने से वंचित हो रहे है।उन्होंने कहा कि समाज और विश्व की मुख्य धारा मे बने रहने के लिए आधुनिक बनना जरुरी है पर हमे प्रकृति और पूर्वजों से प्राप्त पुंजीयों और बिरासत को भी संयोजित और संरक्षित रखना होगा।इस दौरान हरिनाथ राजभर,‌ शशिप्रकाश सिंह, राजेश चौहान,प्रमोद राय,रमेश सिंह, चंद्रभान सिंह,बेचन राजभर,बृजेश सिंह,पप्पू राय, विकासखंड खंड के सभी ग्राम प्रधान मौजूद रहे।