जवान सुरेन्द्र कुशवाहा की दूसरी पुण्यतिथि पर दलिय सीमा को तोड़ सैकड़ों लोगों ने श्रद्धांजलि दी

92

मरदह गाजीपुर।थाना क्षेत्र के हैदरगंज गांव निवासी सेना के जवान सुरेन्द्र कुशवाहा की दूसरी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।जिसमें दलिय सीमा को तोड़ सैकड़ों लोगों ने भावपूर्ण भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया।मालूम हो कि हैदरगंज गांव निवासी सत्यदेव कुशवाहा के बड़े पुत्र सुरेन्द्र कुशवाहा 42 वर्ष जो भारतीय सेना में हवलदार पद पर तैनात रहे जिनकी बीते वर्ष आन ड्यूटी पर ही में सड़क दुघर्टना में मौत हो गई थी।जिनकी दूसरी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद जगदीश कुशवाहा ने कहा कि हमें शहादत पर हमें गर्व है,अपनी जान कुर्बान करने वाले इस वीर जवान के परिजनों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा धन्य है वह माता पिता जिनकी औलाद ने देश सेवा में अपनी पहचान बनाई।पूर्व विधायक उमाशंकर कुशवाहा ने मृतक जवान के ‌परिजनों से मुलाकात कर कुशलक्षेम पूछते हुआ कहां कि हमें फर्क है की सुरेंद्र कुशवाहा कुर्बानी देश सेवा में समर्पित हुई आने वाली पीढ़ी को इनके पराक्रम से प्रेरणा लेकर देश सेवा की जज्बे को जिंदा रखना चाहिए।पूर्व प्रमुख विजय सिंह यादव ने कहा कि फौज का जवान मुल्क की खुशी खातिर अपनी हर एक खुशी को दिल में दबाकर मां भारती की सेवा में जुटा रहता है।24 घंटे सीमा की रखवाली करता,तब जाकर देशवासी‌ गहरी नींद चैन से सोते हैं।हमें इन पर नाज होना चाहिए।अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने कहा कि देश सेवा में समर्पित हर एक जवान किसी भी जाति धर्म का नहीं होता बल्कि वह मां भारती का वीर सपूत पूरा देश का बेटा होता है।हमें हर एक जवान को एक नजरिए से देखना चाहिए जिससे देश की एकता अखंडता संप्रभुता बनी रहे।और युवा पीढ़ी सशक्त समृद्ध के साथ ही फौज में भर्ती हो मां भारती की सेवा में लगे।इस मौके मुख्य अतिथि दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री नरायण राजभर,सत्यदेव कुशवाहा,सोमारी देवी,गीतांजलि कुशवाहा,संजीव कुशवाहा,अनुज कुशवाहा,सुनील कुशवाहा,मनोज कुमार सिंह,उपेन्द्र यादव,राजीव यादव, संदीप यादव,प्रधान रमायन यादव,गिरीश गोंड,डॉ वीरेन्द्र कुशवाहा, सुजीत कुमार,डॉ अनिल राजभर,शहंशाह आलम,बाबूलाल यादव,अवधेश राजभर,सुनील कुशवाहा, राजकुमार मौर्या,आदि मौजूद रहे।