जो सुरक्षा से दोस्ती तोड़ेगा,वह एक दिन दुनिया छोड़ेगा:डा.सुनिता यादव

15

मऊ।परदहां ब्लाक क्षेत्र के ताजपुर स्थित कृष्णा महाविद्यालय में सोमवार को राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के तीसरे दिन राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाया गया। इस अवसर पर गोष्ठी तथा स्वच्छता अभियान चला कर लोगो को सुरक्षा के बिषय में जागरूक किया गया।छात्र छात्राओं ने विभिन्न नारे मानव जीवन के मूल्य को समझो सुरक्षा है संजीवनी उसे तुच्छ न समझो। जो सुरक्षा से दोस्ती तोडेगा, वह एक दिन दुनिया भी छोडेगा। सुरक्षा में है अपनी भलाई, जो है जीवन की कमाई।सुरक्षा के मायने है हजार, सुरक्षा से जीवन में है बहार। सुरक्षित कार्य से जीवन में उजियारा, असुरक्षित कार्य से जीवन में आये आधियारा। सुरक्षा से नाता जोड़ो, असुरक्षित कार्य से मुह मोड़ो।अपनी सुरक्षा अपने हाथ, तभी सुरक्षा रहेगी साथ।इतनी जल्दी न दुनिया छोड़ो, सुरक्षा से अब नाता जोड़ो।सुरक्षा से न करो कोई मस्ती, वरना ज़िन्दगी पड़ेगी सस्ती। इत्यादि नारो तथा स्लोगन के माध्यम से लोगों को जागरूक किया।गोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डा. सुनिता यादव ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाने का उद्देश्य दुर्घटनाओं को रोकने के लिए किए जाने वाले सुरक्षा उपायों के बारे में जनता के बीच जागरूकता पैदा करना है। विशिष्ट अतिथि हरिओम यादव ने राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के महत्व को बताते हुए कहा कि सुरक्षा को लेकर जागरूकता फैलाना और दुर्घटनाएं में कमी लाना ही राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस का उद्देश्य है। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी संतोष कुमार, श्यामसुंदर यादव,उपेंद्र सिंह, रितेश यादव,शशिकला यादव, अरुण,आफरीन जहां आदि उपस्थित रहे।