डीएम साहब?आपकी नजर किधर है,महाहर धाम जाने वाली सड़क इधर

264

मरदह।स्थानीय मरदह बाजार से पृथ्वीपुर चट्टी तक जाने वाला मार्ग काफी क्षतिग्रस्त होने के कारण वाहन तो दूर पैदल चलना भी जान जोखिम में डालकर चलना है।मालूम हो कि जर्जर हो चुकी सड़क पर वाहनों के साथ पैदल चलने के लायक भी नहीं है। मरदह बाजार से पृथ्वीपुर चट्टी जाने वाली मार्ग पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है।जिसकी लंबाई लगभग 9 किलोमीटर हैं।सड़क के कई जगह टूटे होने के कारण आवागमन में लोगों को काफी परेशानी हो रही है।दो पहिया वाहन व साइकिल चालकों को निकलने में दिक्कतों सहारा लेना पड़ रहा है।क्षेत्रीय लोगों ने सङक की मरम्मत न होने पर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी थी परन्तु किसी ने इसकी सूध नही ली यह मार्ग सोढ़रा,सक्कापुर,हालपुर,महाहर धाम, सुलेमापुर देवकली गांव होते हुए पृथ्वीपुर चट्टी तक जाने का मुख्य मार्ग हैं।सङक टूट जाने के कारण जर्जर अवस्था में हो गई है।जिससे दुर्घटना की आंशका बनी हुई है।सड़क के बीच बड़े – बड़े गढ्ढे में होने से दुर्घटनाएं हो रही पर कोई सूध लेने वाला नहीं है।क्षेत्रीय लोग कई बार विभाग सहित क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों को अवगत कराया परन्तु कोई सुधार नहीं हुआ।यह मार्ग काफी चहलकदमी वाला है,साथ ही दर्जनों निजी व सरकारी शिक्षण संस्थान मौजूद है प्रतिदिन इस मार्ग से हजारों लोगों का आवागमन होता है,जो लोग जान जोखिम में डालकर आवागमन करने पर विवश है।राहगीर रामभगन यादव, पिलाई पासवान,प्रेम पासवान,रमेश यादव,चन्दन मद्धेशिया,पप्पू भठ्ठ,मनोज सिहं,अतिश वर्मा,अनील वर्मा, गुड्डू पासी,टिंकू यादव,आर्यन सिहं,आनंद कुमार,मनीष विश्वकर्मा,समीर वर्मा आदि लोगों ने बताया कि इस मार्ग का निर्माण वर्ष 2018 में करोड़ो रूपये की लागत से लोक निर्माण विभाग द्वारा कराया।जिसकी पांच वर्ष की देख भाल की जिम्मेदारी भी विभाग की है।परन्तु मार्ग विगत एक वर्ष से जर्जर है,इसके पूर्व भी मरम्मत कार्य कराया गया था लेकिन एक बरसात भी नहीं बिता पाई।इधर सड़क पर डाला गिट्टी की टुकड़ी गिरा कर छोड़ दिया गया है।बेतरतीब तरीके से सड़क पर बिखरी गिट्टी जानलेवा बनी हुई हैं।

इनसेट : मरदह बाजार से महाहर धाम शिव मंदिर जाने का यह प्रमुख मार्ग है इस मार्ग से प्रतिदिन हजारों लोगो का आवागमन है,इस समय सावन मास के दौरान सैकड़ों कावड़िया नंगे पांव प्रतिदिन इस कंकड़ी सड़क से गुजरने के लिए विवश है मालूम हो कि सावन मास शुरू होने से पहले ही जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने संबंधित विभाग को निर्देश दिया था कि प्रत्येक शिव मंदिर को जाने वाले सभी मार्गों को गड्ढा मुक्त किया जाए परंतु सावन मास के 10 दिन बीतने के बाद दूसरा सोमवार आने वाला है उसके बाद भी यह सड़क गड्ढा मुक्त नहीं की जा सकी जिसको लेकर क्षेत्र के ग्रामीणों सहित श्रद्धालुओं में भारी आक्रोश पनप रहा है किसी दिन भी या गुस्सा सड़क पर दिखाई देगा।