डॉ राही मासूम रजा की पुण्यतिथि पर गोष्ठी का आयोजन

71

मरदह गाजीपुर।ब्लाक के ग्राम सभा रसूलाबाद में राजेश्वरी देवी जन कल्याण समिति के तत्वाधान में बच्चू यादव के आवास पर कालजई रचनाकार डॉ राही मासूम रज़ा की पुण्य तिथि पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन सम्पन्न हुआ। जिसका विषय रहा”आज के दौर मे राही मासूम रज़ा की प्रासंगिकता”मुख्य वक्ता कवि रामनिवास यादव ने कहा कि”इस प्रकार के माहौल में जरूरत है एक और राही की जो महाभारत की पट कथा लिख सके साथ ही”छोटे आदमी की बड़ी कहानी”जैसी बीर अब्दुल हमीद की जीवनी लिख सके। हमे नाज है कि हम उसी जिले से है जिस जिले ने राही जैसे विद्वान, हमीद जैसे बीर, और डॉ मुख्तार अहमद अंसारी जैसे राष्ट्र भक्त, रविशंकर जैसे कलाकार,बाबू नन्दन धोबी जैसे लोक कलाकार,राजनारायण राय जैसे पहलवान पैदा किया। कार्यक्रम में अतुल कुमार,विशाल,ओमकार,शिवम् प्रांजल,हरिराम,सरोज यादव, इंद्रदेव आदि रहे। अध्यक्षता चंचल पहलवान ने संचालन सुभाष पहलवान ने किया।